सुपर ओवर में खिंचा फाइनल मुकाबला, फिर हुआ जीत-हार का फैसला
रुद्रप्रयाग में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सुपर ओवर में जाने के बाद मैच का रोमांच दोगुना बढ़ गया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भटवाड़ी क्लब ने रोमांचक मुकाबले में तुंगेश्वर क्लब क्यूड़ी को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया।
तल्लानागपूर पट्टी के क्यूड़ी-खड़पतियाखाल में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 42 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में तुंगेश्र्वर क्लब क्यूड़ी व भटवाड़ी क्लब के बीच खेला गया। मैच बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों की ओर से बराबर रन बनाए गए।
पढ़ें:-छात्र संगठनों ने डीएवी पीजी कॉलेज में की तालाबंदी
जीत हार के फैसले के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें क्यूड़ी क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और एक ओवर में 6 रन ही बना सकी। जबकि भटवाड़ी ने जवाब में 9 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैच खत्म होने के बाद क्यूड़ी के प्रधान वीरपाल सिंह ने विजेता टीम भटवाड़ी को बधाई दी और कहा कि खेल जीत हार से बढ़कर महत्व होती है। खेल से शारीरिक क्षमता बढ़ती है।
पढ़ें:-टिहरी बांध प्रभावितों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हालांकि संसाधनों की कमी के कारण युवा आगे नहीं बढ़ पा रहे है। इस अवसर मोहन सिंह फरस्वाण, मातबर सिंह राणा, राकेश नेगी, पूर्व प्रधान आनंद सिंह गुसाई और प्रताप सिंह मेवाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।