Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी बांध प्रभावितों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 12:28 PM (IST)

    टिहरी बांध प्रभावित नंदगांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशालय से जिलाधिकारी ऑफिस टिहरी तक रैली निकाली। इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

    टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी बांध प्रभावित नंदगांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशालय से जिलाधिकारी ऑफिस टिहरी तक रैली निकाली। इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
    नंदगांव डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि पिछले पांच साल से ग्रामीण विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और शासन उन्हें गुमराह कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-छात्र संगठनों ने डीएवी पीजी कॉलेज में की तालाबंदी

    बीती 24 जून को विस्थापितों की समस्याओं के संबंध में हुई बैठक में गांव के विस्थापन की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसे भी टीएचडीसी के अधिकारी नहीं मान रहे हैं। इसके बाद अब ग्रामीणों के पास जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं हैं। राणा ने कहा कि अगर गांव का विस्थापन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    पढ़ें:-देहरादून में मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन