Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र संगठनों ने डीएवी पीजी कॉलेज में की तालाबंदी

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 11:22 AM (IST)

    डीएवी पीजी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आज विभिन्‍न छात्र संगठनों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इससे कॉलेज पहुंचे छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    देहरादून, [जेएनएन]: डीएवी पीजी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आज विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इससे कॉलेज पहुंचे छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन और प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया।
    गौरलतब है कि सीटे बढ़ाने को लेकर कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच दो बार टकराव हो चुका है। छात्र जहां सीटे बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं, वहीं कॉलेज प्रशासन निर्धारित सीट होने की बात कह रहा है। इससे तमाम सगठनों के छात्र नेताओं में कॉलेज प्रशासन के प्रति आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-सीएम हरीश रावत ने भ्रष्टाचार को बना लिया आदर्श: खंडूड़ी

    उनका कहना है कि जब तक सीटे नहीं बढ़ाई जाएंगी, प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी जाएगी। छात्रसंघ महासचिव सचिन थपलियाल ने बताया कि सगठन एक मच पर आकर छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए कॉलेज मे सीटे बढ़ाने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस आश्वासन छात्रो को नहीं दिया है। उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि मेरिट फार्म 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।

    पढ़ें:-देहरादून में मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन