देहरादून में मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन
शिक्षा मित्रों में समायोजन की मांग को लेकर करीब चार साल से आंदोलन कर रहे शिक्षा आचार्यों ने आज सुबह शिक्षा मंत्री के आवास पर डेरा डाल दिया।
देहरादून, [जेएनएन]: शिक्षा मित्रों में समायोजन की मांग को लेकर करीब चार साल से आंदोलन कर रहे शिक्षा आचार्यों ने आज सुबह शिक्षा मंत्री के आवास पर डेरा डाल दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चार साल से वे सरकार, शासन और विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई ही विकल्प बचा है। पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोका, जिस पर वे वहीं धरने पर बैठ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।