सीएम हरीश रावत ने भ्रष्टाचार को बना लिया आदर्श: खंडूड़ी
सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने भ्रष्टाचार को आदर्श बना लिया है। कांग्रेस राज में देवभूमि की बुनियादी संस्कृति पर चोट पहुंची है।
नैनीताल, [ जेएनएन]: गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने भ्रष्टाचार को आदर्श बना लिया है। कांग्रेस राज में देवभूमि की बुनियादी संस्कृति पर चोट पहुंची है।
मौजूदा राजनितिक परिदृश्य पर चिंता और दुःख जताते हुए कहा कि सीएम के गलत काम को बढ़ावा देने से यह स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया। राज्य बनाने के लिए शहादत दी, संघर्ष किया, लेकिन कांग्रेस ने राज्य की अवधारणा ख़त्म कर दी है।
पढ़ें:-भाजपा बताए, कहां पहुंचा केंद्र का खजाना: हरीश रावत
बोले यदि पार्टी फैसला लेगी तो 2017 के चुनाव की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हूं। हल्द्वानी प्रदेश परिषद् से नैनीताल पहुंचे पूर्व सीएम ने ठंडी सड़क स्थित माँ पाषाण देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भाजपा नेता गोपाल रावत मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।