अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओलंपिक, एशियन व राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में सेवायोजित करने के निर्देश दिए।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: आखिरकार प्रदेश सरकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में लेने की याद आ ही गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओलंपिक, एशियन व राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में सेवायोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए, खेल, पुलिस, आबकारी व वन विभाग के अधीन आवश्यक एक्स कैडर पदों के सृजन पर बल दिया है।
दैनिक जागरण ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के संबंध में नीति न बन पाने से उनके पलायन की खबर प्रमुखता से उठाई थी। इस कड़ी में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में लेने के निर्देश दिए।
पढ़ें-उत्तराखंड: महिला दरोगा के 54 पदों की भर्ती पर रोक
उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में प्रदेश में हमारे खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर सकें, इसके लिए इस वर्ष होने वाले संस्थागत खेलों का कलेंडर भी शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने विभागों में खिलाड़ियों को मेडल के आधार पर पदोन्नति एवं शैक्षिक योग्यता में छूट देने की कार्यवाही के निर्देश दिए।
पढ़ें:- सुंदरवाला ब्वॉयज ने जीता खेम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
उन्होंने संस्थागत खेलों में कालेजों, आइटीआइ व पॉलीटेक्निकों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो निजी संस्थान खेलों को प्रोत्साहित करते हैं उनको भी सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि खेल सुविधाओं का अधिक से अधिक विकास प्रदेश में हो सके।
पढ़ें:- राज्य महिला ओपन हॉकीः देहरादून, टिहरी और हरिद्वार की शानदार जीत
उन्होंने खेल मैदानों के लिए भूमि की उपलब्धता व लैंडयूज बदलने आदि के संबंध में विकास प्राधिकरण स्तर से कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से भी संभावनाएं तलाश करने को कहा।
बैठक में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव खेल शैलेश बगोली, सचिव गृह विनोद शर्मा व पुलिस महानिदेशक एमए गणपति आदि समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।