अल्मोड़ा एवेंजर्स को हरा टिहरी लायंस फाइनल में पहुंचा
देहरादून प्रीमियर लीग में टिहरी लायंस ने अल्मोड़ा एवेंजर्स को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टिहरी लायंस की जीत में उनके बल्लेबाज तुषार का नाबाद शतक अहम रहा।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून प्रीमियर लीग में टिहरी लायंस ने अल्मोड़ा एवेंजर्स को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टिहरी लायंस की जीत में उनके बल्लेबाज तुषार का नाबाद शतक अहम रहा।
पढ़ें-राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार और हल्द्वानी का जीत से आगाज
कसिगा स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में अल्मोड़ा एवेंजर्स व टिहरी लायंस के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। अल्मोड़ा एवेंजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पारस धीमान (37), नवीन नेगी (42), रवि बिष्ट (10), नीरज सैनी (नाबाद 35) व मनीष (नाबाद 15) की बदौलत अल्मोड़ा एवेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 161 रन बनाए। टिहरी लायंस के लिए आदित्य, भानुप्रताप, ऋषभ व किरन सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
पढ़ें:- जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में
162 रन के लक्ष्य को टिहरी लायंस ने तुषार के शानदार शतक (101) व भानुप्रताप (28) की मदद से 17.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। अल्मोड़ा एवेंजर्स के नवीन नेगी ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।