जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में
डीडीसीए दिल्ली ने जयदीप चौहान व राहुल यादव की शतकीय साझेदारी की बदौलत हरियाणा कोल्ट्स को आठ विकेट से हराकर 34 वें ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: डीडीसीए दिल्ली ने जयदीप चौहान व राहुल यादव की शतकीय साझेदारी की बदौलत हरियाणा कोल्ट्स को आठ विकेट से हराकर 34 वें ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, एलडीए लखनऊ ने आर्मी इलेवन हैदराबाद को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में डीडीसीए दिल्ली व हरियाणा कोल्ट्स के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया।
पढ़ें:- गोल्ड कप: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन क्वार्टर फाइनल में
हरियाणा कोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हरियाणा कोल्ट्स के समीर कुरैशी (48) व मनोज डागर (43) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। माधव कौशिक (18), जागिंदर सिंह (39) व कैफ अहमद (21) ने भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हरियाणा कोल्ट्स की पूरी टीम 44.1 ओवर में 208 रन बनाकर आउट हो गई। डीडीसीए के पुल्कित नारंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार और योगेश नागर ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीसीए ने जयदीप चौहान (नाबाद 94) व राहुल यादव (81) की शतकीय साझेदारी और धु्रव (नाबाद 29) की मदद से निर्धारित 209 के लक्ष्य को 41.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एलडीए लखनऊ सेमीफाइनल में
रेंजर्स ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल में एलडीए लखनऊ ने आर्मी इलेवन हैदराबाद को 28 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलडीए ने आकाश वर्मा (135) व प्रियम गर्ग (166) के शतक, रविकांत शुक्ला (30), राहुल रावत (15), एस. हसन (23) व अली मुर्तजा (नाबाद 12) की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट खोकर 416 रन बनाए। आर्मी इलेवन के सुधीर गवली व संजय यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।
पढ़ें:- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप: एलडीए लखनऊ से हारकर सीएयू उत्तराखंड बाहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी इलेवन की टीम 42.2 ओवर में 388 रन बनाकर आउट हो गई। शुरूआती झटकों के बाद अमत पचेरा (154) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। विष्णु तिवारी (40), धनराज (55) व सचिन शिंदे (41) ने भी तेजी से रन बटोरे। लेकिन अन्य बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सके। एलडीए के लिए दीपक पटेल ने चार, अली मुर्तजा व विवेकानंद ने दो-दो विकेट झटके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।