Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड गोल्ड कप: जीत के साथ डीडीसीए क्वार्टर फाइनल में

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2016 08:52 PM (IST)

    34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट डीडीसीए दिल्ली ने बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली को वीजेडी नियम के तहत आठ रन से हरा दिया।

    देहरादून। 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट डीडीसीए दिल्ली ने बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली को वीजेडी नियम के तहत आठ रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही डीडीसीए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं यूपीसीए व जिमखाना रोहतक के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रद कर दिया।
    बारिश ने लगातार दूसरे दिन गोल्ड कप के मुकाबले प्रभावित किए। आज रेंजर्स ग्राउंड में डीडीसीए व रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। 258 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल स्ट्राइकर्स ने अजमेर सिंह (20) व रोहित शर्मा (44) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-कैलास मानसरोवर यात्राः एडीबी के सहयोग से तैयार हट में रुकेंगे यात्री

    दोनों को मनन शर्मा ने आउट किए। अभी 16 ओवर ही हुए थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके कारण आगे का खेल नहीं हो सका। उस समय राहुल दलाल (12) व महेश रावत (07) क्रीज पर डटे थे। अंपायरों ने वीजेडी नियम के तहत डीडीसीए को आठ रन से विजेता घोषित कर दिया। इससे पहले डीडीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सार्थक रंजन (14), जयदीप चौहान (46), राहुल यादव (52), क्षितिज (52), हिम्मत सिंह (30) व सुबोध भट्ट (नाबाद 18) की बदौलत 39.1 ओवर में 257 रन बनाए। रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से किशन पाल ने चार व राहुल डागर ने दो विकेट चटकाए।

    पढ़ें:-जंगल में भालू से भिड़ गया 72 साल का वृद्ध, भालू को माननी पड़ी हार..., पढ़ें खबर


    यूपीसीए व जिमखाना ने बांटे अंक
    महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में यूपीसीए व जिमखाना रोहतक के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया। इससे पहले यूपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम चौधरी (118) व अक्षदीप नाथ (नाबाद 129) के शानदार शतक, उमंग शर्मा (62) व मो. सैफ (73) के अद्र्धशतक और समर्थ सिंह (19) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 413 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना रोहतक ने आठ ओवर में एक विकेट खोकर 22 रन बना लिए थे कि बारिश शुरू हो गई। इसके चलते आगे एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने मैच को रद करते हुए दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिए।

    गोल्ड कप में आज
    यूपीसीए बनाम डीडीसीए, रेंजर्स ग्राउंड
    जिमखाना रोहतक बनाम रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज

    पढ़ें:- आर्मी कैडेट कॉलेज की 107वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी, 50 कैडेट हुए आइएमए की मुख्यधारा में शामिल