Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप: एलडीए लखनऊ से हारकर सीएयू उत्तराखंड बाहर, पढ़ें...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 07:36 PM (IST)

    34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में करनवीर व कुणाल चंदेला की शतकीय साझेदारी की बदौलत सीएयू उत्तराखंड ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

    देहरादून। 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) दिल्ली को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में एलडीए लखनऊ ने सीएयू उत्तराखंड को 14 रन से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड की पूजा और अंकुर ने फतह किया एवरेस्ट
    रेंजर्स ग्राउंड में आज मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी व एएआइ के बीच मैच खेला गया। मिनर्वा अकेडमी ने टॉस जीतकर एएआइ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी एएआइ की पारी शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। टीम के चार बल्लेबाज मात्र 40 के योग पर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में पार्थ साहनी (62) व सिद्धांत (42) ने टीम को संभालने का प्रयास किया। विकास राणा (18) व आशुतोष (17) ने भी टीम को 150 के पार पहुंचाने में योगदान दिया।

    पढ़ें:-अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड को मान्यता की आस
    हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज मिनर्वा अकेडमी की सधी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। एएआइ की टीम 34.4 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई। मिनर्वा अकेडमी के लिए प्रदीप पराशर ने चार, दीपक बंसल व बबलू ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनर्वा अकेडमी को ऋषि धवन व मनन वोहरा की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इस स्कोर पर ऋषि धवन (46) आउट हुए। मनन वोहरा भी अर्धशतक (52) पूरा करके पवेलियन लौट गए। इसके बाद राघव धवन (44) व गुरिंदर (नाबाद 34) की मदद से मिनर्वा अकेडमी ने निर्धारित लक्ष्य को 30.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
    हार कर बाहर हुई उत्तराखंड
    महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में खेले गए मैच में एलडीए लखनऊ ने सीएयू उत्तराखंड को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलडीए ने रविकांत (75) व राहुल रावत (74) के अद्र्धशतक, आकाश वर्मा (19) और अतुल सिंह (नाबाद 19) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए। सीएयू के लिए अभय नेगी व मयंक मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएयू की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 238 रन ही बना सकी। कुणाल चंदेला (47), करनवीर (24), प्रियांशु खंडूड़ी (21), वैभव भट्ट (86), सन्नी कश्यप (14) व मयंक मिश्रा (नाबाद 15) का संघर्ष टीम के काम नहीं आ सका। एलडीए के लिए दीपक कुमार व प्रियांशु आनंद ने दो-दो विकेट झटके।

    गोल्ड कप में आज
    यूपीसीए बनाम रॉयल स्ट्राइकर दिल्ली, रेंजर्स ग्राउंड
    डीडीसीए दिल्ली बनाम जिमखाना रोहतक, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज

    पढ़ें:-जिंबाब्वे दौर के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी को धारदार बनाने में जुटे में ऋषि धवन