अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड को मान्यता की आस
अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ के अध्यक्ष बनने के साथ ही उत्तराखंड को बोर्ड से जल्द मान्यता मिलने की उम्मीद जगी है। क्रिकेट एसोसिएशनों ने अनुराग ठाकुर से प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के भविष्य को देखते हुए सूबे को मान्यता देने का आग्रह किया है।
देहरादून। अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ के अध्यक्ष बनने के साथ ही उत्तराखंड को बोर्ड से जल्द मान्यता मिलने की उम्मीद जगी है। क्रिकेट एसोसिएशनों ने अनुराग ठाकुर के बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उनसे प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के भविष्य को देखते हुए सूबे को मान्यता देने का आग्रह किया है।
शशांक मनोहर के बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद से हटने के बाद अनुराग ठाकुर ने इस जिम्मेदारी को संभाला है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर कई बार देहरादून का दौरा कर चुके हैं।
पढ़ें:-अब अपनी सी नहीं लगती मसूरी : टॉम अल्टर
उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य के मुताबिक पिछले वर्ष एसोसिएशन के पदाधिकारियों की दिल्ली में हुई मुलाकात में अनुराग ठाकुर ने राज्य क्रिकेट संघ को मान्यता दिलाने का आश्वासन दिया था। अब वह बीसीसीआइ के अध्यक्ष बन गए हैं तो उम्मीद है कि वह प्रदेश को मान्यता प्रदान करेंगे।
पढ़ें:-लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी बने भारतीय सैन्य अकादमी के नये कमान्डेंट
उधर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा का कहना है कि अनुराग ठाकुर के अध्यक्ष बनने से उम्मीद जगी है कि वह प्रदेश को मान्यता देने के मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे।
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री विनोद कंडारी ने अनुराग ठाकुर को पत्र प्रेषित कर उनके बोर्ड के अध्यक्ष बनने का स्वागत करते हुए प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के भविष्य को देखते हुए उत्तराखंड को मान्यता देने पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।
पढ़ें-उत्तराखंड के पूजा और अंकुर ने फतह किया एवरेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।