Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी सी नहीं लगती मसूरी : टॉम अल्टर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 01:04 PM (IST)

    अभिनेता व पद्मश्री टॉम अल्टर ने कहा कि मसूरी अब अपनी सी नहीं लगती है। वो भी क्‍या दिन थे, जब बेफ्रिकी से मसूरी घुमा करते थे। आज मसूरी बिलकुल बदल गई है।

    जेएनएन, मसूरी (देहरादून)। 'बचपन के वो भी क्या दिन थे, जब वो दोस्तों के साथ मसूरी के मॉल रोड, बाजारों, जंगलों में बेफ्रिक घूमा करते थे। इस बेफ्रिकी के चक्कर में कई बार डांट भी पड़ी। आज मसूरी बिलकुल बदल गई है। यहां अब वो अपनापन नहीं रहा, इतनी भीड़ बढ़ गई है कि मसूरी अपनी कम पर्यटकों की ज्यादा लगती है।' वुडस्टॉक स्कूल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अभिनेता व पद्मश्री टॉम अल्टर बचपन को यादकर भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 28 मई से वो अपने होम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'रि रन एट रियाल्टो' की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी बने भारतीय सैन्य अकादमी के नये कमान्डेंट

    बातचीत की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टॉम ने मसूरी में बढ़ती भीड़भाड़ से लेकर लोगों के व्यवहार तक पर चर्चा की। उनका कहना था कि बचपन में जैसे हम मॉल रोड पर स्वच्छंद होकर घूमा करते थे, अब वो संभव नहीं है। मॉल रोड सिमट गया है, हर जगह भीड़भाड़ रहती है, लोग बहुत रुखे हो गए हैं। पहले जैसी जिंदादिली नहीं रह गई। हर जगह वाहनों की ठेलम-ठेल रहती है, प्राकृतिक की जगह सब कुछ कृत्रिम सा लगने लगा है।

    पढ़ें:-सेना के जवानों ने खोला हेमकुंड मार्ग

    इस दौरान अपनी फिल्म को लेकर टॉम काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी अभिनय करते दिखेंगे। मसूरी में फिल्म की शूटिंग आगामी सर्दियों में होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी उनकी किताब रि रन एट रियाल्टो पर आधारित है।

    पढ़ें:-हेमकुंड मार्ग पर होगा तीर्थयात्री का बीमा