Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेना के जवानों ने खोला हेमकुंड मार्ग

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 10:51 AM (IST)

    हेमकुंड साहिब जाने वाले पैदल मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड तक जमी बर्फ हटाकर सेना के जवानों मार्ग को दुरुस्त कर दिया है।

    जोशीमठ (चमोली)। हेमकुंड साहिब जाने वाले पैदल मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड तक जमी बर्फ हटाकर सेना के जवानों मार्ग को दुरुस्त कर दिया है।
    बता दें कि सेना की इंजीनियरिंग कोर के 25 जवान बीते दो सप्ताह से हिमखंड हटाने के कार्य में जुटे हुए थे। इस वर्ष कम बर्फबारी के चलते अटलाकोटी से तीन किलोमीटर हेमकुंड तक ही बर्फ थी। जिसके चलते सेना को बर्फ हटाने में ज्यादा समय नहीं लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के आसपास जमी बर्फ को भी हटा दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रमुख सेवा ङ्क्षसह ने बताया कि अटलाकोटी से हेमकुंड तक बर्फ हटा दी गई है। 20 मई तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए भी मार्ग खुल जाएगा। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण के कपाट आगामी 25 मई को खुलने हैं।

    पढ़ें:-बदरीनाथ यात्रा पर रहेगी तीसरी आंख की नजर