हेमकुंड मार्ग पर होगा तीर्थयात्री का बीमा
हेमकुंड साबिह के दर्शन को जाने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर बीमा सुविधा मिलेगी, लेकिन इसके लिए घोड़े-खच्चर से यात्रा करनी पड़ेगी। प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी ईको विकास समिति को सौंपी है।
गोपेश्वर (जेएनएन)। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार बीमा सुविधा का भी लाभ मिलेगा। बीमा करने की जिम्मेदारी प्रशासन ने ईको विकास समिति को सौंपी गई है। जो पशुपालन विभाग के माध्यम से मौके पर ही घोड़ा-खच्चर संचालकों का बीमा करेगी। इसके साथ ही घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी की दरें भी तय कर दी गई हैं
हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर पांच हजार से अधिक घोड़ा-खच्चर यात्रियों को लाने-लेजाने का काम करते हैं। मार्ग के दुर्गम होने के चलते इस पर दुर्घटनाओं का अंदेशा भी हर वक्त बना रहता है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने बीमा योजना का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
पढ़ें:-मुस्लिम कवि ने लिखी थी बदरीनाथ की आरती
बता दें कि यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का संचालन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के संरक्षण में बनी ईको विकास समिति भ्यूंडार व गोविंदघाट के माध्यम से होता है। घोड़ा-खच्चर स्वामी को अपने व्यवसाय के संचालन को इसी समिति के पास पंजीकरण कराना होता है। घोड़ा-खच्चर यात्रियों को रोटेशन के आधार पर उपलब्ध कराए जाते हैं। बुकिंग के लिए गोविंदघाट व घांघरिया में ईको विकास समिति के काउंटर खोले गए हैं।
गोविंदघाट-हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर का बीमा अनिवार्य कर दिया गया है। यह यात्री सुरक्षा के लिए जरूरी है।
-शैलेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी, चमोली
पढ़ें:-बदरीनाथ धाम पहुंचे रेकार्ड यात्री, उठा रहे प्रकृति का आनंद
घोड़ा-खच्चर बुकिंग की दर
गोविंदघाट से घांघरिया तक | 790 रुपये |
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक (आना-जाना दो दिन) | 2475 रुपये |
घांघरिया से हेमकुंड साहिब जाने के लिए | 600 रुपये |
घांघरिया से हेमकुंड साहिब (आना-जाना एक दिन) | 1100 रुपये |
कंडी बुकिंग की दर
गोविंदघाट से घांघरिया | 670 रुपये |
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (तीन दिन) | 2070 रुपये |
डंडी बुकिंग की दर
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (वापस दो दिन में) | 9000 रुपये |
पढ़ें:-चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।