लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी बने भारतीय सैन्य अकादमी के नये कमान्डेंट
लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी के रूप में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) को नया कमान्डेंट मिल गया है। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के नये कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को बनाया गया। बता दें कि पिछले काफी वक्त से आइएमए मुखिया विहीन था।
लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने जून 1981 में जाट रेजीमेंट की 7वीं बटालियन से कमीशन लिया था। 36 वर्ष के अपने करियर में वह कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे।
पढ़ें:-डीआरडीओ देहरादून की बदौलत हाई पावर लेजर से खाक होगा दुश्मन का ड्रोन
वह अपनी बटालियन, एक माउंटेन ब्रिगेड व जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंसरजेंसी फोर्स को कमान कर चुके हैं। वह नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ व नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर में वैपन इंस्ट्रक्ट्रर भी रहे।
पढ़ें:-सेना के जवानों ने खोला हेमकुंड मार्ग
वह एक अच्छे लेखक भी हैं। साथ ही कई मैगजीन, समाचार पत्रों व जर्नल में लिखते रहे हैं। अपनी उत्तम सेवा एवं शौर्य के लिए उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं। आइएमए कमान्डेंट बनने से पहले वह एनडीसी, नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ के पद पर आसीन थे। आज उन्होंने आइएमए कमांडेंट का पद संभाल लिया।
पढ़ें:-भारत-चीन व्यापार को मिले 400 ट्रेड पास, कुमाऊं के व्यापारियों में उत्साह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।