भारत-चीन व्यापार को मिले 400 ट्रेड पास, कुमाऊं के व्यापारियों में उत्साह
पिथौरागढ़ में 15 जून से शुरू होने वाले भारत-चीन व्यापार के लिए विदेश मंत्रालय ने 400 ट्रेडपास उपलब्ध करा दिए हैं। प्रशासन ने व्यापार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
धारचूला (पिथौरागढ़)। 15 जून से शुरू होने वाले भारत-चीन व्यापार के लिए विदेश मंत्रालय ने 400 ट्रेडपास उपलब्ध करा दिए हैं। प्रशासन ने व्यापार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बीते रोज धारचूला के उपजिलाधिकारी एसके पांडेय और भारतीय व्यापारियों के बीच हुई बैठक में व्यापार को लेकर चर्चा हुई। व्यापारियों ने व्यापार की अवधि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर करने, वापसी के दौरान बर्फबारी के चलते बाधित रहने वाले पैदल मार्गों को त्वरित गति से खोलने, व्यापार में शामिल दस वस्तुओं पर लगे आयात शुल्क में छूट देने, कालापानी और नाभीढांग की जगह केवल कालापानी में ही चेकपोस्ट बनाने की मांग की गई।
इसके अलावा तिब्बत से बकरियों के लाने पर लगी रोक को हटाने और भारतीय मंडी गुंजी में खुलने वाली एसबीआइ शाखा में डालर की व्यवस्था रखने, व्यापार में भाग लेने वाले व्यापारियों को चरित्र प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराने, आइटीबीपी कर्मियों का व्यवहार भारतीय व्यापारियों के प्रति ठीक रखने की मांग उठाई गई।
उपजिलाधिकारी ने इन मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि व्यापार के लिए विदेश मंत्रालय से 400 ट्रेड पास प्राप्त हो चुके हैं। शीघ्र ही ट्रेड पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में व्यापारी जीवन रौंकली, पदम सिंह रायपा, दौलत सिंह रायपा, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
पढ़ें:- धारचूला में सूखने लगे पन्यार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।