Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंबाब्वे दौर के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी को धारदार बनाने में जुटे में ऋषि धवन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 03:09 PM (IST)

    महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में जिंबाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चुने गए ऋषि धवन आलराउंडर के तौर पर टीम में अपनी सीट पक्की करने की चाह रखते हैं।

    देहरादून। महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में जिंबाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चुने गए ऋषि धवन आलराउंडर के तौर पर टीम में अपनी सीट पक्की करने की चाह रखते हैं। इसके लिए वह दोनों क्षेत्रों गेंदबाजी व बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
    आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी चंडीगढ़ की ओर से खेलने दून पहुंचे ऋषि धवन ने बातचीत में यह बात कही। आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ऋषि धवन ने कहा कि आइपीएल में कम ही मुकाबले खेलने को मिले, लेकिन उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड की पूजा और अंकुर ने फतह किया एवरेस्ट
    जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय कॅरियर शुरू करने वाले ऋषि धवन जिंबाब्वे दौरे के लिए तैयार हैं। जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम दो टी-20 और तीन वन डे मैच खेलेगी। ऋषि धवन ने कहा कि वह बल्लेबाजी के साथ ही अपनी गेंदबाजी को धारदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
    मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी ऋषि धवन ने कहा कि वर्तमान में क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के चलते खिलाड़ियों को फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उनकी नजर में इस समय विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं।
    सचिन को आदर्श मानने वाले ऋषि धवन का कहना है कि आइपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला। मास्टर ब्लास्टर ने उनकी खामियों को दूर करने में काफी सहायता की।

    पढ़ें:-अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड को मान्यता की आस
    वह कहते हैं गोल्ड कप काफी बेहतर टूर्नामेंट हैं। इसमें देश की बेहतरीन टीमों के साथ खेलने का मौका मिलता है। वह लगातार तीन साल से टूर्नामेंट खेलने आ रहे हैं।
    अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी के बारे में ऋषि धवन ने कहा कि यहां क्रिकेट की सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम में स्थायी सदस्य के रूप में जगह बनाने का प्रयास करते रहेंगे।
    पढ़ें-गोल्ड कप: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन क्वार्टर फाइनल में