गोल्ड कप: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन क्वार्टर फाइनल में
उत्तराखंड गोल्ड कप में आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने हरियाणा कोल्टस को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
देहरादून। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने अंकित लांबा के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा कोल्ट्स को पांच विकेट से हराकर 34वें आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हार के बावजूद अंकों के आधार पर हरियाणा कोल्ट्स ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है। दूसरे मैच में देना बैंक दिल्ली ने एआइसीसी इलाहाबाद को तीन विकेट से हराया।
रेंजर्स ग्राउंड में रविवार को हरियाणा कोल्ट्स व आरसीए के बीच मैच खेला गया। हरियाणा कोल्ट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के तीन बल्लेबाज मात्र 16 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में नितिन तंवर (66) व नमन चौहान (56) ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संकट से बाहर निकाला।
निचले क्रम में सुमित कुमार (44) ने भी अच्छे हाथ दिखाए। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। हरियाणा कोल्ट्स की पूरी टीम 25.4 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। आरसीए के लिए गौरव शर्मा व बेहराराम ने तीन-तीन विकेट झटके। 187 रन के लक्ष्य को आरसीए ने सलामी बल्लेबाज अंकित लांबा के शतक (100), निखिल (39), पुनीत यादव (10), अर्जित गुप्ता (17) व तेजेंदर सिंह (नाबाद 11) की मदद से 28.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पढ़ें:-मौसम के आगे आस्था भारी, चारधाम में उमड़े रहे श्रद्धालु, सभी यात्रा मार्ग खुले
देना बैंक से हारी इलाहाबाद
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में देना बैंक दिल्ल व एआइसीसी इलाहाबाद के बीच मैच खेला गया। एआइसीसी इलाहाबाद ने पहले खेलते हुए अंशुल कपूर (17), जगदीश अग्रवाल (12), सूफियान खान (41), आकाश तोमर (37) व शिवा सिंह (22) की बदौलत 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। देना बैंक के लिए राहुल शर्मा ने तीन, आशीष चोपड़ा व अमर सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में देना बैंक ने वैभव सूद (13), शिवाकांत शुक्ला (13), मो. आरिफ (28), पार्थ मिश्रा (19), भूपेंद्र यादव (15) व प्रशांत अवस्थी (नाबाद 53) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 34.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इलाहाबाद के लिए शिवा सिंह व आकाश तोमर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गोल्ड कप में कल
-एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया बनाम एलडीए लखनऊ
स्थान-रेंजर्स ग्राउंड
-मिनर्वा चंडीगढ़ बनाम उत्तराखंड इलेवन
स्थान-अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी
पढ़ें:- गोल्ड कप: अंकित-प्रणय की साझेदारी, देना बैंक पर भारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।