Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम के आगे आस्‍था भारी, चारधाम में उमड़े रहे श्रद्धालु, सभी यात्रा मार्ग खुले

    मौसम भले ही डरा रहा है, लेकिन श्रद्धालु भक्ति की शक्ति के साथ आस्‍था पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

    By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 30 May 2016 07:00 AM (IST)

    ऋषिकेश (देहरादून)। मौसम भले ही डरा रहा है, लेकिन श्रद्धालु भक्ति की शक्ति के साथ आस्था पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। आज दोपहर तक ऋषिकेश से चारधाम के लिए तीर्थयात्रियों की 145 बसें रवाना की गई।
    उप जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि ऋषिकेश से आज चारधाम के लिए 12:00 बजे तक 105 बसें रवाना की जा चुकी हैं, जबकि दोपहर दो बजे तक 40 बसें रवाना होगी। चारधाम के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया है। फोटो मेट्रिक सेंटर में यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भगवान विष्णु भी हैं इनके कर्जदार..., जानने के लिए पढ़ें खबर

    सुबह से लेकर अब तक त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के ऋषिकेश केंद्र में तीन हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण करवाया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन चमोली उत्तरकाशी टिहरी जनपदों के जिला प्रशासन से बराबर संपर्क में है। सभी जगह यात्रा मार्ग खुले हुए हैं।
    एजेंसी के सुपरवाइजर प्रेम अनंत ने बताया कि यात्राकाल में अब तक पंजीकरण कराने वालों की संख्या दो लाख 70 हजार पार हो गई है।

    पढ़ें:-मुस्लिम कवि ने लिखी थी बदरीनाथ की आरती