गोल्ड कप: अंकित-प्रणय की साझेदारी, देना बैंक पर भारी
34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने देना बैंक दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया।
देहरादून। 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अंकित लांबा व प्रणय शर्मा की नाबाद साझेदारी की बदौलत देना बैंक दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में हरियाणा कोल्ट्स ने अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब (एआइसीसी) इलाहाबाद को पांच विकेट से हराया।
रेंजर्स ग्राउंड में शनिवार को देना बैंक व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच खेला गया। देना बैंक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूद पारी की पहली गेंद पर आउट हो गई।
पढ़ें:-उत्तराखंड की पूजा और अंकुर ने फतह किया एवरेस्ट
शिवाकांत शुक्ला (28) व मो. आरिफ (49) ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। भूपेंद्र यादव (29), आशीष चोपड़ा (16) व राहुल शर्मा (नाबाद 11) ही थोड़ा बहुत संघर्ष कर सके। देना बैंक की पूरी टीम 34.5 ओवर 155 रन बनाकर आउट हो गई। राजस्थान के लिए तेजेंदर सिंह, गणपत शर्मा व अर्जित गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अंकित लांबा (60) व प्रणय शर्मा (74) की नाबाद पारियों की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 21.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।
पढ़ें:-अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड को मान्यता की आस
जोगिंदर ने दिलाई जीत
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में हरियाणा कोल्ट्स व एआइसीसी इलाहाबाद के बीच मैच खेला गया। इलाहाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल कपूर (73) व अभिनव दीक्षित (83) के अर्द्धशतक, शुभांश कुमार (12) व आकाश तोमर (15) की बदौलत 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाए। हरियाणा कोल्ट्स के लिए विकास दीक्षित ने तीन व शिवा यादव ने दो विकेट झटके। जवाब में हरियाणा कोल्ट्स ने समीर कुरैशी (54), नितिन तंवर (54) व जोगिंदर सिंह (नाबाद 74) के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 34 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एआइसीसी इलाहाबाद की ओर से विकास सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
गोल्ड कप में कल
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन बनाम हरियाणा कोल्ट्स, रेंजर्स ग्राउंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।