नैनीताल में गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट शुरू, 125 गोल्फर कर रहे प्रतिभाग
राजभवन गोल्फ क्लब के तत्वावधान में 14 वां गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट शुरू हो गया है। 29 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट में देश भर के 125 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।
नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब के तत्वावधान में 14 वां गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट शुरू हो गया है। 29 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट में देश भर के 125 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।
45 एकड़ क्षेत्रफल में फैले मैदान पर मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने टी ऑफ कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट नई पीढ़ी में गोल्फ के प्रति रूचि बढ़ाने और नैनीताल के पर्यटन को बढाने में कारगर साबित होगा।
पढ़ें:-उत्तराखंड की पूजा और अंकुर ने फतह किया एवरेस्ट
इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, सचिव राज्यपाल एके ढौंडियायाल, मंडलायुक्त एएस नयाल, डीएम दीपक रावत, डीआइजी पीएस सैलाल, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल, केएमवीएन के जीएम टीएस मर्तोलिया, गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल हरीश शाह आदि मौजूद थे।
पढ़ें:-अनुराग ठाकुर के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड को मान्यता की आस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।