Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार और हल्द्वानी का जीत से आगाज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 12:15 PM (IST)

    जिला खेल कार्यालय व हॉकी उत्तराखंड के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय महिला ओपन हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार व हल्द्वानी ने जीत से आगाज किया।

    देहरादून [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय व हॉकी उत्तराखंड के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय महिला ओपन हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार व हल्द्वानी ने जीत से आगाज किया। तीसरे मैच में ऊधमसिंह नगर की टीम के न आने पर देहरादून को वॉकओवर मिला, जबकि अल्मोड़ा व चंपावत के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- गोल्ड कप: यूपीसीए जीत के बाद भी बाहर, रॉयल स्ट्राइकर्स क्वार्टर फाइनल में
    पीआरडी मैदान तपोवन में शुरू हुई प्रतियोगिता में हरिद्वार व बागेश्वर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। 28वें मिनट में हरिद्वार की फारवर्ड प्रीति शर्मा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 32वें मिनट में एक बार फिर कोमल ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 35वें मिनट में आरती व 37वें मिनट में प्राची ने गोल दागकर हरिद्वार को 4-0 से जीत दिला दी।
    दूसरा मैच देहरादून व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला जाना था। मगर ऊधमसिंह नगर के न आने पर देहरादून को वॉकओवर दे दिया गया।
    तीसरा मैच हल्द्वानी व उत्तरकाशी के बीच खेला गया। दूसरे मिनट में ही हल्द्वानी की फारवर्ड प्रियंका बिष्ट ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

    पढ़ें:- जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में
    पांचवें मिनट में एक बार फिर प्रियंका ने विपक्षी डी में मिली गेंद को नेट से उलझा दिया। 14वें मिनट में फारवर्ड संगीता और 17वें मिनट में गीता बोरा ने गोल दागकर टीम को टीम को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 19वें व 25वें मिनट में प्रियंका ने गोल दागकर हल्द्वानी को 6-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। अल्मोड़ा व चंपावत के बीच खेला गया चौथा मैच 2-2 से ड्रा रहा।
    खड़क बहादुर, शिखा बिष्ट, मोहित सिंह, दीपक बिष्ट व अमित कटारिया ने रेफरी की भूमिका निभाई। इससे पहले मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त) झरना कमठान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक निदेशक खेल सतीश कुमार सार्की, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, जयराज, धीरेंद्र सिंह चौहान, बॉक्सिंग प्रशिक्षक पूजा यादव आदि मौजूद रहे।
    पढ़ें:- उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट: मिनर्वा अकेडमी की खिताबी दस्तक