उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट: मिनर्वा अकेडमी की खिताबी दस्तक
मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी चंडीगढ़ ने एलडीए लखनऊ को छह विकेट से हराकर 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी दस्तक दी।
देहरादून, [जेएनएन]: मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी चंडीगढ़ ने प्रशांत गुप्ता व सारुल कंवर की शानदार साझेदारी की बदौलत एलडीए लखनऊ को छह विकेट से हराकर 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी दस्तक दी।
रेंजर्स ग्राउंड में आज मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी व एलडीए के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। मिनर्वा अकेडमी ने टॉस जीतकर एलडीए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलडीए लखनऊ के मृत्युंजय यादव (07) जल्द ही पवेलियन लौट गए।
पढ़ें:- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप: एलडीए लखनऊ से हारकर सीएयू उत्तराखंड बाहर
आकाश वर्मा (74 रन, 12 चौके, एक छक्का) व प्रियम गर्ग (54, चार चौके, चार छक्के) ने पारी को आगे बढ़ाया। मध्यक्रम में रविकांत शुक्ला (41) व राहुल रावत (70, नौ चौके, दो छक्के) ने तेजी से रन बटोरे। एस. हसन (24) व अली मुर्तजा (24) ने भी टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। एलडीए लखनऊ ने 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए। मिनर्वा अकेडमी के लिए राघव धवन ने चार, गुङ्क्षरदर व नावेद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।
पढ़ें:- उत्तराखंड गोल्ड कप: जीत के साथ डीडीसीए क्वार्टर फाइनल में
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनर्वा अकेडमी को प्रशांत गुप्ता व सारुल कंवर ने धुंआधार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 193 रन की साझेदारी निभाते हुए जीत की नींव रखी। हालांकि सारुल (95) शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका व 12 छक्के लगाए। प्रशांत गुप्ता (106) शतकीय पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने 16 चौके व तीन छक्के लगाए। जीवनजोत सिंह (16) लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद रविंद्र सिंह (नाबाद 52), जसकरन सिंह (49) व अंकित कौशिक (नाबाद 17) की पारियों की मदद से मिनर्वा अकेडमी ने निर्धारित लक्ष्य को मात्र 32 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रशांत गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गोल्ड कप में कल
डीडीसीए दिल्ली बनाम मिनर्वा क्रिकेट अकेडमी चंडीगढ़, रेंजर्स ग्राउंड (फाइनल)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।