गोल्ड कप: यूपीसीए जीत के बाद भी बाहर, रॉयल स्ट्राइकर्स क्वार्टर फाइनल में
देहरादून में चल रहे 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में यूपीसीए की टीम जीत के बावजूद अंकों के आधार पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरे मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली ने जिमखाना रोहतक को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
देहरादून (जेएनएन)। 34वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीए ने शिवम चौधरी के शानदार शतक की बदौलत डीडीसीए दिल्ली को 73 रन से हराया। जीत के बावजूद यूपीसीए अंकों के आधार पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरे मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली ने जिमखाना रोहतक को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रेंजर्स ग्राउंड में यूपीसीए व डीडीसीए के बीच मैच खेला गया। यूपीसीए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह (20) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद खेलने आए प्रशांत गुप्ता (19) व उमंग शर्मा (01) भी जल्द ही आउट हो गई।
पढ़ें:- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप: एलडीए लखनऊ से हारकर सीएयू उत्तराखंड बाहर
शिवम चौधरी व रिंकू सिंह (38) ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी निभाते हुए स्कोर 155 रन तक पहुंचाया। इसके बाद डीडीसीए के फिरकी गेंदबाज मनन शर्मा ने लगातार तीन विकेट चटकाते हुए एक बार फिर यूपीसीए को संकट में डाल दिया। मनन ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई। शिवम चौधरी (121) ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए शतक लगाया। सौरभ कुमार (54) व अमित मिश्रा (40) ने शिवम का अच्छा साथ दिया।
यूपीसीए ने 37.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए। डीडीसीए के मनन शर्मा ने चार, नवदीप सैनी व सुबोध भाटी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीसीए की टीम शुरुआती झटकों से उभर नहीं सकी। राहुल यादव (35), शिवम शर्मा (39), योगेश नागर (18), वरुण सूद (20), सुबोध भाटी (23) व पुल्कित नारंग (21) का संघर्ष भी टीम के काम नहीं आ सका।
डीडीसीए की पूरी टीम 26.1 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। यूपीसीए के सौरभ कुमार ने तीन, अक्षदीप नाथ व उमंग शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
पढ़ें:- गोल्ड कप: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन क्वार्टर फाइनल में
रॉयल स्ट्राइकर्स की शानदार जीत
वहीं महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में रॉयल स्ट्राइकर्स दिल्ली व जिमखाना रोहतक के बीच मैच खेला गया। रोहतक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश यादव के अर्द्धशतक (67), जतिन शौकीन (32), मोहित शर्मा (48), अरुण (25), अंकित (21) व विजयन साहू (नाबाद 19) की बदौलत निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट खोकर 237 रन बनाए।
रॉयल स्ट्राइकर्स के लिए राहुल डागर व अंकित सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर्स ने उदित मोहन (72), राहुल दलाल (नाबाद 64) व सुल्तान अंसारी (नाबाद 62) के अर्द्धशतक और अजमेर सिंह (38) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 31 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूपीसीए के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दरोमदार उसकी जीत व रॉयल स्ट्राइकर्स की हार पर था। यूपीसीए जीता तो, मगर रॉयल स्ट्राइकर्स जीत ने उसकी नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ दिया।
गोल्ड कप में आज
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन बनाम त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन, रेंजर्स ग्राउंड
एयर इंडिया बनाम आर्मी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, हैदराबाद, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज
पढ़ें:- उत्तराखंड गोल्ड कप: जीत के साथ डीडीसीए क्वार्टर फाइनल में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।