राज्य महिला ओपन हॉकीः देहरादून, टिहरी और हरिद्वार की शानदार जीत
राज्य स्तरीय महिला ओपन हॉकी प्रतियोगिता में देहरादून रेड, टिहरी, स्टेडियम ट्रेनीज देहरादून और श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार ने अपने-अपने मैच जीते।
देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय महिला ओपन हॉकी प्रतियोगिता में देहरादून रेड, टिहरी, स्टेडियम ट्रेनीज देहरादून और श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार ने अपने-अपने मैच जीते।
पीआरडी मैदान तपोवन में चल रही प्रतियोगिता में बागेश्वर व देहरादून रेड के बीच पहला मैच खेला गया। नौवें मिनट में देहरादून रेड की फारवर्ड नीलम ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 25वें मिनट में निकिता ने गोल दाग देहरादून रेड को 2-0 से जीत दिला दी।
पढ़ें:- उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट: मिनर्वा अकेडमी की खिताबी दस्तक
दूसरा मैच टिहरी व उत्तरकाशी के बीच खेला गया। 13वें मिनट में टिहरी की शालिनी ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। पिछडऩे के बाद उत्तरकाशी ने बराबरी पर आने के प्रयास किए, लेकिन अग्रिमपंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सकी। 30वें मिनट में टिहरी की पूनम ने गोल दागकर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
पढ़ें:- गोल्ड कप: यूपीसीए जीत के बाद भी बाहर, रॉयल स्ट्राइकर्स क्वार्टर फाइनल में
स्टेडियम ट्रेनीज व पौड़ी के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनीज ने 8-0 से जीत दर्ज की। स्टेडियम ट्रेनीज की ओर से ममता भट्ट ने चार, पूजा भट्ट ने दो, शालू व सुषमा ने एक-एक गोल दागा। चौथे मैच में श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार ने चंपावत को 4-0 से हराया।
पढ़ें:- जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।