सुंदरवाला ब्वॉयज ने जीता खेम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
खेम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल वन डे फुटबाल टूर्नामेंट में सुंदरवाला ब्वॉयज ने ब्ल्यू माउंट को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
देहरादून] [जेएनएन]: खेम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल वन डे फुटबाल टूर्नामेंट में सुंदरवाला ब्वॉयज ने ब्ल्यू माउंट को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
पढ़ें:- एसीए और सीसीए के बीच होगा खिताबी मुकाबला
एसजीआरआर पीजी कॉलेज के मैदान में गोल्ड क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। नॉकआउट आधार पर खेले गए मैचों में सुंदरवाला ब्वॉयज व ब्ल्यू माउंट फाइनल में पहुंचे थे।
पढ़ें:- गोल्ड कप: यूपीसीए जीत के बाद भी बाहर, रॉयल स्ट्राइकर्स क्वार्टर फाइनल में
फाइनल में सुंदरवाला ब्वॉयज ने ब्ल्यू माउंट को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजयी टीम के लिए बलविंदर ने 12 वें व 25 वें मिनट में गोल किए। जबकि ब्ल्यू माउंट की ओर से साहिल ने 15 वें मिनट में गोल दागा।
पढ़ें:- जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में
समापन पर मुख्य अतिथि एसजीआरआर कॉलेज के प्रोफेसर एचसी जोशी ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए।
इस मौके पर आयोजन सचिव राजेश चौहान, देहरादून फुटबाल अकेडमी के अध्यक्ष वीएस रावत, नरेंद्र सिंह, डीएस नेगी, डीएस बिष्ट, सुदर्शन नेगी, मदन नेगी, सतेंद्र, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र ध्यानी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।