Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीए और सीसीए के बीच होगा खिताबी मुकाबला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 12:54 PM (IST)

    तृतीय हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी ने एसएनसीसी काशीपुर को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

    देहरादून [जेएनएन]: तृतीय हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी ने एसएनसीसी काशीपुर को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी हल्द्वानी ने सेंट थॉमस कॉलेज को 75 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट: मिनर्वा अकेडमी की खिताबी दस्तक
    रेंजर्स ग्राउंड में सोमवार को अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी व एसएनसीसी काशीपुर के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसएनसीसी की टीम 14.4 ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गई। रितिक ने सर्वाधिक 22 रन की परी खेली। अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी के लिए सक्षम ने तीन, जसकरन व गुरमान ने दो-दो विकेट झटके।

    पढ़ें:- जयदीप-राहुल की शतकीय साझेदारी से डीडीसीए पहुंचा फाइनल में

    अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी ने आठ ओवर में तीन विकेट खोकर निर्धारित 60 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए रिद्धिमान ने 26, सक्षम ने 11 व अमन ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। दूसरा सेमीफाइनल कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी व सेंट थॉमस कॉलेज के बीच खेला गया। कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 140 रन बनाए।

    पढ़ें:- गोल्ड कप: यूपीसीए जीत के बाद भी बाहर, रॉयल स्ट्राइकर्स क्वार्टर फाइनल में

    युवराज 24, अक्षय 11, देवेश नाबाद 65 व प्रकाश ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट थॉमस की टीम 15.5 ओवर में 65 रन बनाकर सिमट गई। सक्षम 13, मानव 23 व शुभम ने 13 रन की पारी खेली। कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी के अंकित चंदोला ने चार व अमन कश्यप ने तीन विकेट झटके।
    पढ़ें-राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार और हल्द्वानी का जीत से आगाज