उत्तराखंड में अगस्त से शुरू होंगे संस्थागत खेल
प्रदेश में वर्ष 2018 को होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज के लिए खेल विभाग अगस्त के प्रथम सप्ताह में संस्थागत खेलों का आयोजन करेगा।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश में वर्ष 2018 को होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज के लिए खेल विभाग अगस्त के प्रथम सप्ताह में संस्थागत खेलों का आयोजन करेगा। इन खेलों में विभिन्न विभागों के साथ ही सरकारी व निजी कालेज, आइटीआइ, पालीटेक्निक व मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आदि को भी सम्मिलित किया जाएगा। पहले चरण में ये खेल जिला स्तर पर होंगे, इसके बाद इन्हें राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश में वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों में प्रदेश का प्रदर्शन अच्छा रहे, इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय खेलों से पहले विभिन्न चरणों में राज्य स्तरीय खेल कराने का निर्णय लिया था। इसके पहले चरण में ग्रामीण खेलों का आयोजन किया गया था। अब दूसरे चरण में संस्थागत खेलों का आयोजन किया जाना है।
पढ़ें-महाराष्ट्र पुलिस को पराजित कर जालंधर बना हॉकी चैंपियन
पहले संस्थागत खेलों में केवल विभिन्न विभागों को शामिल करने की योजना थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाया गया है। संस्थागत खेलों में अब विभागों के साथ ही विभिन्न सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
पढें-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी
माना जा रहा है कि ऐसा करने से बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाएं सामने आ सकती हैं। इनमें से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य की टीम में शामिल किया जा सकता है।
पढ़ें:- अल्मोड़ा एवेंजर्स को हरा टिहरी लायंस फाइनल में पहुंचा
बरसात के मद्देनजर फिलहाल जून और जुलाई में अभी इन खेलों का आयोजन संभव नहीं है। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा ।निदेशक खेल अजय अग्रवाल का कहना है कि विभाग की योजना अगस्त के प्रथम सप्ताह में इन खेलों को कराने की है। इसके तहत ट्रेक एंड फील्ड इवेंट के साथ ही अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।