Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र पुलिस को पराजित कर जालंधर बना हॉकी चैंपियन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 01:12 PM (IST)

    94वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर ने महाराष्ट्र पुलिस को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

    नैनीताल, [जेएनएन]: 94वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर ने महाराष्ट्र पुलिस को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
    शुक्रवार को फ्लैट्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर व महाराष्ट्र पुलिस की टीमें आमने-सामने थीं। मध्यांतर तक जालंधर की टीम एक-शून्य से आगे थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- राज्य महिला ओपन हॉकीः देहरादून, टिहरी और हरिद्वार की शानदार जीत

    मध्यांतर के बाद जालंधर ने एक गोल और दागकर मुकाबले को दो-शून्य से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से घनश्याम व पीयूष ने एक-एक गोल दागे।

    पढ़ें:- अल्मोड़ा एवेंजर्स को हरा टिहरी लायंस फाइनल में पहुंचा
    समापन मौके पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर महाराष्ट्र पुलिस के कपिल, बेस्ट हाफ अमृतसर के गुरजीत, बेस्ट फारवर्ड जालंधर के घनश्याम रहे। अनुशासित टीम का पुरस्कार एसजीपीसी अमृतसर को दिया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जालंधर के पारस को दिया गया।
    पढें-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी