डीएवी कॉलेज लगातार दूसरी बार बना फुटबाल चैंपियन
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब कब्जाया।
देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब कब्जाया।
एसजीआरआर पीजी कॉलेज के तत्वावधान में एसएलवी इंटर कॉलेज के मैदान में प्रतियोगिता के तहत सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में डीएवी पीजी कॉलेज ने बीसीसी श्रीनगर को 1-0 से हराया। डीएवी के लिए दीक्षित ने 18वें मिनट में विजयी गोल दागा।
पढ़ें-फुटबाल में रायपुर इलेवन और नेहरूग्राम की शानदार जीत
दूसरे सेमीफाइनल में एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने टाईब्रेकर में पीजी कॉलेज कोटद्वार को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एसजीआरआर के लिए रोहित सुशांत, सुमित व रितेश ने गोल दागे, जबकि कोटद्वार के लिए पारस व संजय ने गोल किए।
पढ़ें-अतुल के हरफनमौला खेल से जीता यूनिटी क्रिकेट क्लब
इसके बाद डीएवी व एसजीआरआर पीजी कॉलेज के बीच फाइनल खेला गया। पहले हाफ के13वें मिनट में डीएवी पीजी कॉलेज के फारवर्ड सूर्या ने विपक्षी रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
पढ़ें-डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया
मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। एसजीआरआर ने अंतिम क्षणों तक बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके।
पढ़ें-बॉक्सिंग में नैनीताल और देहरादून बना चैंपियन
अंतिम सीटी बजते ही डीएवी की पहले हाफ में बनाई 1-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। डीएस नेगी, पुष्कर गुसाईं, अंशुल जोशी व कैलाश जोशी ने रेफरी की भूमिका निभाई।
पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब
समापन पर मुख्य अतिथि सचिव सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार केवीएस राव ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान गढ़वाल विवि के पर्यवेक्षक डॉ. आरबी गोदियाल, एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई, क्रीड़ा सचिव हरीश चंद्र जोशी, डीएवी के टीम मैनेजर डॉ. अनिल पाल, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डॉ. राकेश ढौंडियाल, डॉ. संदीप नेगी, डॉ. विजय सिंह रावत, डॉ. राज बहादुर, मदन नेगी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।