फुटबाल में रायपुर इलेवन और नेहरूग्राम की शानदार जीत
49वें अमर शहीद अमर बहादुर गुरुंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर इलेवन ने देहरा इलेवन को और नेहरूग्राम ने वेस्टर्न ब्वॉयज को हराया।
देहरादून, [जेएनएन]: 49वें अमर शहीद अमर बहादुर गुरुंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर इलेवन ने देहरा इलेवन को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में नेहरूग्राम ने वेस्टर्न ब्वॉयज को 2-1 से हराया।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में रायपुर इलेवन व देहरा इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। 18वें मिनट में रायपुर इलेवन के फारवर्ड दीपक ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया।
पढ़ें-अतुल के हरफनमौला खेल से जीता यूनिटी क्रिकेट क्लब
40वें मिनट में रायपुर इलेवन के फारवर्ड अंकित ने गोल दाग टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 48वें मिनट में देहरा इलेवन के फारवर्ड शिवा ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही।
पढ़ें-डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया
दूसरा मैच नेहरूग्राम व वेस्टर्न ब्वॉयज के बीच खेला गया। 22वें मिनट में नेहरूग्राम के फारवर्ड कमल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 35वें मिनट में शिवा ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया।
पढ़ें-बॉक्सिंग में नैनीताल और देहरादून बना चैंपियन
42वें मिनट में वेस्टर्न ब्वॉयज के फारवर्ड सौरभ ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। अंतिम सिटी बजते ही नेहरूग्राम की बनाई 2-1 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। नेहरूग्राम के शिवा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।