फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से खेलो इंडिया के तहत आयोजित अंडर-17 बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में नैनीताल ने देहरादून को 3-0 से हराकर खिताब कब्जाया।
देहरादून, [जेएनएन]: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से खेलो इंडिया के तहत आयोजित अंडर-17 बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में नैनीताल ने देहरादून को 3-0 से हराकर खिताब कब्जाया।
ननूरखेड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में हरिद्वार ने उत्तरकाशी को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूडो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के 36 किलोग्राम भारवर्ग में देहरादून की सृष्टि प्रथम, 40 किलोग्राम में देहरादून की राधा प्रथम, ऊधमसिंहनगर की मन्ताश द्वितीय रही।
पढ़ें-देहरादून ईगल्स और चमोली रॉयल्स ने जीते क्रिकेट मुकाबले
44 किलोग्राम में देहरादून की शिखा राणा प्रथम, पौड़ी की आलिया दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के 40 किलोग्राम में देहरादून के अभिषेक नेगी प्रथम, 45 किलोग्राम में ऊधमसिंहनगर के यशवंत थापा, 50 किलोग्राम में दून के अभिषेक भंडारी प्रथम व पौड़ी के अभिषेक क्वारा दूसरे स्थान पर रहे।
पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर
इस मौके पर विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य, उप निदेशक शक्ति सिंह, अमित पांडेय, युवा कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र कापड़ी, महामंत्री आरएस कैन्तुरा, संरक्षक विक्रम सिंह नेगी, संघ सलाहकार पीसी सती मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।