एथलेटिक्स में उधमसिंह नगर ओवरऑल चैंपियन
अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उधमसिंह नगर दोनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियन रहा। खो-खो के बालक वर्ग में हरिद्वार व बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ विजेता बने।
देहरादून, [जेएनएन]: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में खेलो इंडिया योजना के तहत देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उधमसिंह नगर दोनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियन रहा। खो-खो के बालक वर्ग में हरिद्वार व बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ विजेता बने।
परेड ग्राउंड में चल रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग की स्पर्धाएं हुई। चार गुणा 100 मी. रिले में उधमसिंह नगर ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय व अल्मोड़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मी. दौड़ में उधमसिंह नगर के रहमान अली पहले, हरिद्वार के सुशील द्वितीय और चंपावत के धीरज तृतीय स्थान पर रहे।
पढ़ें: रुद्रप्रयाग में चली क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरास और दिल्ली रहे विजेता
उधर, मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा में खो-खो के फाइनल खेले गए। बालक वर्ग के फाइनल में हरिद्वार ने देहरादून को 10-8 से हराकर खिताब जीता। नैनीताल तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ ने नैनीताल को 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। देहरादून को तीसरा स्थान मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।