दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब
दून स्कूल एकल आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिव्यांशी जोशी, अदिति चौहान व वंश अग्रवाल ने अपने-अपने मुकाबलों में खिताब हासिल किया।
देहरादून, [जेएनएन]: दून स्कूल में चल रही दून स्कूल एकल आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिव्यांशी जोशी, अदिति चौहान व वंश अग्रवाल ने अपने-अपने मुकाबलों में खिताब हासिल किया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में दून स्कूल की अदिति चौहान ने वेल्हम की दीया को 21-10, 21-14 से शिकस्त दी। अंडर-14 बालक वर्ग में टचवुड स्कूल के अंश नेगी ने समरवैली स्कूल के कबीर कंडवाल को 21-13, 21-9 से शिकस्त दी।
पढ़ें-गढ़वाल प्रीमियर क्रिकेट लीग को लगी खिलाड़ियों की बोली
अंडर-17 बालिका वर्ग में टचवुड स्कूल की दिव्यांशी जोशी ने समरवैली की इशिता पंवार को 21-17, 21-13 और बालक वर्ग में टचवुड स्कूल के अनन्य मलिक ने अक्षत नेगी को 21-13, 22-20 से हराकर खिताब जीता।
पढ़ें-लक्ष्य को इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज का खिताब
अंडर-19 बालिका वर्ग में सेंट थॉमस कॉलेज की भूमिका ने वेल्हम की जैसिका और बालक वर्ग में वंश अग्रवाल ने आत्रे गुरुप्रसाद को हराकर खिताब अपने नाम किए। इस अवसर पर दून स्कूल के हेडमास्टर मैथ्यू रैगेट, फिलिप ब्यूरेट, डायरेक्टर स्पोट्र्स अरविंदनाभ शुक्ला, नितिन चौहान, दिग्विजय रावत, चंदन घुघत्याल आदि मौजूद रहे।
पढ़ें:-दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।