गढ़वाल प्रीमियर क्रिकेट लीग को लगी खिलाड़ियों की बोली
गढ़वाल की प्रथम क्रिकेट प्रीमियर लीग में शामिल होने वाली आठ टीमों के लिए क्रिकेटरों की बोली लगाई गई। अधिकतम बोली के तहत 15 हजार रुपये में कुल 16 क्रिकेटरों को खरीदा गया।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: जीआइटीआइ मैदान में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गढ़वाल की प्रथम क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाली आठ टीमों के लिए क्रिकेटरों की बोली लगाई गई। बोली की न्यूनतम धनराशि एक हजार और अधिकतम 15 हजार रुपये थी। 15 हजार रुपये में कुल 16 क्रिकेटरों को खरीदा गया।
टूरिस्ट विश्राम गृह के सभागार में क्रिकेटरों की बोली लगाई गई। आयोजन कमेटी के सचिव कुलवीर उनियाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए गढ़वाल के 600 क्रिकेटरों ने आवेदन किया था। आयोजन कमेटी ने बोली के लिए 190 क्रिकेटरों को शामिल किया गया।
पढ़ें-लक्ष्य को इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज का खिताब
इसमें आठ क्रिकेट टीम के लिए 120 क्रिकेटरों का चयन किया गया। आयोजक सचिव कुलवीर उनियाल ने बताया कि टूर्नामेंट की समाप्ति के तुरंत बाद बोली की यह धनराशि संबंधित क्रिकेटर को दी जाएगी।
किसकी कितनी लगी बोली
श्रीनगर टीम के मालिक त्रिभुवन चौहान ने रामपाल मिश्रा, विकास मैठाणी, नवीन उनियाल, अरविंद सजवाण को अपनी टीम के लिए खरीदा। देहरादून टीम के स्वामी अभिषेक टम्टा ने कुलदीप कुमार, हरजीत सैनी को 15-15 हजार में खरीदा।
पढ़ें:-दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट
चमोली टीम के मालिक बसंत भंडारी ने दीपांकर रमोला, शिवम, शिवम सूरीवाल को अधिकतम 15-15 हजार की बोली पर खरीदा। क्रिकेट प्रतियोगिता में देहरादून, श्रीनगर, कोटद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी की टीम भाग ले रही हैं।
पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।