दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट
प्रथम पीसी बत्ता मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्राफी दून स्कूल ने कब्जायी।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम पीसी बत्ता मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्राफी दून स्कूल ने कब्जायी। टीम इवेंट व ओपन युगल वर्ग में दून स्कूल विजेता रहा। अंडर-19 एकल वर्ग में कसिगा स्कूल के कुणाल गोयल और अंडर-16 वर्ग में ऋषभ राजगढ़िया ने खिताब अपने नाम किया।
मसूरी रोड स्थित कसिगा स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। ओपन टीम इवेंट में दून स्कूल ने कसिगा स्कूल को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले एकल में दून स्कूल के हर्षित ने कसिगा स्कूल के ऋषभ को 2-6, 6-4 व 6-3 से हराया।
पढ़ें-कबड्डी बालिका में देहरादून व बालक में हरिद्वार विजेता
दूसरे एकल में रिशांक काला ने कुणाल गोयल को 7-6 व 6-4 से पराजित किया। अंडर-19 एकल वर्ग के फाइनल में कसिगा स्कूल के कुणाल गोयल ने दून स्कूल के हर्षित बंसल को सीधे सेटों में 6-4 व 6-4 से हराया।
पढ़ें:-हल्द्वानी में बिरला स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
अंडर-16 एकल वर्ग में कसिगा स्कूल के ऋषभ राजगढिय़ा ने कुणाल गोयल को कड़े संघर्ष में 7-6, 4-6 व 6-4 से हराकर खिताब कब्जाया। ओपन युगल वर्ग में दून स्कूल के रिशांक मलिक व हर्षित बंसल की जोड़ी ने वेल्हम ब्वॉयज के भावेश अग्रवाल व सानिध्य को सीधे सेटों में 6-2 व 6-3 से हराकर खिताब जीता।
पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू
समापन पर मुख्य अतिथि एडीजी अशोक कुमार ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान कसिगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता, एचओडी स्पोट्र्स माइकल जेम्स, तुषार शर्मा, जावेद बट्ट आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।