Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग में चली क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरास और दिल्‍ली रहे विजेता

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 06:26 AM (IST)

    कारगिल शहीद सुनील दला कांडपाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरास इलेवन व दिल्ली इलेवन की टीम विजेता रही।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: सहयोग सामाजिक समिति रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में कारगिल शहीद सुनील दला कांडपाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरास इलेवन व दिल्ली इलेवन की टीम विजेता रही।
    11 दिसंबर से रुद्रप्रयाग शहर के गुलाबराय मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के नवें दिन पहला मैच बरखुली इलेवन व चौरास इलेवन के बीच खेला गया। चौरास की टीम ने टॉस जीतकर गेदबाजी का निर्णय लिया। बरखुली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरो में 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौरास की टीम ने 97 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच रोबिन बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने हरिद्वार को दी मात
    प्रतियोगिता का दूसरा मैच दिल्ली इलेवन व पौड़ी इलेवन के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर गेदबाजी का निर्णय लिया। पौड़ी इलेवन ने 15 ओवर में 101 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की टीम ने 103 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। सनी मैन ऑफ द मैच रहे।

    पढ़ें: लक्ष्य ने अपने नाम किया जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

    पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    पढ़ें:-दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट