शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर
31वां नैनबाग शरदोत्सव विकास समारोह मेला पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। यहां वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस विजयी रहा।
नैनबाग, [जेएनएन]: पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति द्वारा 31वां नैनबाग शरदोत्सव विकास समारोह मेला पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। यहां वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस और कबड्डी में पंवार क्लब विजयी रहा।
सरदार सिंह राइंका नैनबाग के मैदान में आयोजित नैनबाग शरदोत्सव विकास मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में वॉलीबाल व कबड्डी के अलावा कुश्ती में सहारनपुर के रहमान अली प्रथम, विकासनगर के सोनू पहलावन द्वितीय रहे।
पढ़ें: एथलेटिक्स में उधमसिंह नगर ओवरऑल चैंपियन
बैडमिंटन में डा. जगमोहन सिंह चौहान व साकिर सलमानी प्रथम एवं अनिल नौटियाल व जयपाल द्वितीय रहे। लोक गीत में बिक्रम सिंह लुदेरा प्रथम व श्याम सिंह मैशास जौनसार द्वितीय रहे। वाद्य यंत्र में जगदीश की टीम रही।
पढ़ें: रुद्रप्रयाग में चली क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरास और दिल्ली रहे विजेता
समारोह में लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार मोटर बाइक सचिन रमोला नैनबाग, द्वितीय पुरस्कार स्कूटी बंको देवी मसोन, तृतीय पुरस्कार लेपटॉप मिष्टी एवं चौथा पुस्कार एलसीडी आयुष को दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।