अल्मोड़ा के पपरसली में बिछी शतरंज की बिसात
अल्मोड़ा के पपरसली शतरंज क्लब के तत्वावधान में पपरसली में तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में कुल 31 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: पपरसली शतरंज क्लब के तत्वावधान में पपरसली में तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के अलावा नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी से कुल 31 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा व अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज से जहां दिमागी कसरत होती है, वहीं शरीर भी चुस्त-दुरुस्त रहता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से स्पर्धा में खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया।
पढ़ें-संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी
पहले रोज खेले गए मुकाबले में पोलैंड के अनादि, इंदौर के हितेश सिंह, अल्मोड़ा के मुकेश जोशी, जीतेंद्र जोशी, महेश जोशी, नैनीताल के डीके जोशी दो प्वाइंट से बढ़त बनाए हुए हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता के संयोजक प्रकाश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस मौके पर कुंदन बिष्ट, नंदन बिष्ट, हरीश बिष्ट, धीरेंद्र मर्तोलिया, जगदीश मेहता, चंदन बिष्ट, कमलेश तिवारी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।