Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग में नैनीताल और देहरादून बना चैंपियन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 02:30 AM (IST)

    राज्य स्तरीय अंडर-14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में नैनीताल तथा बालक वर्ग में देहरादून चैंपियन बना। कबड्डी में नैनीताल ने दोनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया।

    देहरादून, [जेएनएन]: खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में नैनीताल तथा बालक वर्ग में देहरादून चैंपियन बना। कबड्डी प्रतियोगिता में नैनीताल ने दोनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया।

    परेड ग्राउंड में शुरू हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नॉकआउट आधार पर मुकाबले हुए। बालिका अंडर-46 किग्रा वर्ग में नैनीताल की यशस्वी नेगी ने देहरादून की कल्पना साही, अंडर-48 किग्रा में नैनीताल की चयनिका शाह ने दून की सिमरन, अंडर-50 किग्रा में नैनीताल की प्रिया मेहता ने दून की नंदनी जोशी और अंडर-52 किग्रा में नैनीताल की मुद्रिका ने दून की प्रज्ञा को अंकों के आधार हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-केकेआर कांडा ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मुकाबला

    बालक अंडर-46 किग्रा में दून के बड़वाल ने ऊधमसिंह नगर के सिद्धार्थ, अंडर-48 किग्रा में नैनीताल के हिमांशु गोनी ने हरिद्वार के आयुष पंत, अंडर-50 किग्रा में नैनीताल के जय जोशी ने दून के शुभम बिष्ट, अंडर-52 किग्रा में ऊधमसिंह नगर के अरमान अली ने दून के विजय भंडारी और अंडर-54 किग्रा वर्ग में देहरादून के अंकित शर्मा ने नैनीताल के गौरव बिष्ट को अंकों के आधार पर हराकर प्रथम स्थान कब्जाया।

    पढ़ें-संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी

    उधर, मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा में लीग आधार पर कबड्डी के मुकाबले हुए। बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने टिहरी को 18-11, देहरादून ने चंपावत को 56-19, चमोली ने ऊधमसिंह नगर को 26-22, हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 58-24, नैनीताल ने उत्तरकाशी को 28-16 और चमोली ने टिहरी को 19-15 से हराया।

    अंकों के आधार पर देहरादून, चमोली, हरिद्वार व नैनीताल ने अंतिम चार में जगह बनाई। बालिका वर्ग में उत्तरकाशी ने टिहरी को 31-30, ऊधमसिंह नगर ने चंपावत को 25-3, टिहरी ने देहरादून को 27-10, रुद्रप्रयाग ने हरिद्वार को 21-20, नैनीताल ने चमोली को 28-17 और उत्तरकाशी ने देहरादून को 16-0 से हराया।

    पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब

    अंकों के आधार पर उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व रुद्रप्रयाग ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान सहायक निदेशक खेल एसके सार्की, पारंपरिक खेल परिषद के उपाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान, खेलो इंडिया समन्वयक अमित पांडे, सुभाष जोशी, कुंवर राय, किशन डोभाल, प्रमोद पांडे, मुकेश भट्ट, आदेश डबराल आदि मौजूद थे।

    पढ़ें-अल्मोड़ा के पपरसली में बिछी शतरंज की बिसात