Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुंघरुओं की झनकार से सराबोर हुआ महोत्सव, मंत्रियों ने किया शुभारंभ

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 09:40 PM (IST)

    अवध की गंगा-जमुनी तहजीब, कला और संस्कृति को समेटे लखनऊ महोत्सव का आगाज हो गया। उद्घाटन अवसर पर मशहूर कथक नृत्यांगना शोवना नारायण अपनी प्रस्तुति दी।

    लखनऊ (जेएनएन) । रैंप पर खादी पहने मॉडलों की कैटवॉक और कथक नृत्यांगना पद्मश्री शोवना नारायण की कलात्मक प्रस्तुति के साथ ही लखनऊ महोत्सव का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री के नहीं आने पर सूबे के चार मंत्रियों ने महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव का शुभारंभ मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ल, मंत्री अभिषेक मिश्रा, मंत्री रविदास मेहरोत्रा, मंत्री एसपी यादव और कमिश्नर भुवनेश कुमार ने किया। उद्घाटन के मौके पर कौशल विकास मंत्री में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कहा कि मेट्रो, एक्सप्रेस वे, गोमती रिवर फ्रंट सहित कैंसर अस्पताल आदि सरकार द्वारा कराए गए विकास के सबूत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त भुवनेश कुमार ने बताया कि इस बार महोत्सव में सैलानियों को राज्य सरकार के डायल 100, यमुना एक्सप्रेस वे, मेट्रो ट्रेन, महिला हेल्पलाइन 1090 जैसे बड़े विकास कार्यों की झलक भी देखने को मिलेगी। यही नहीं महोत्सव के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क में कृषि मेला एग्रीहार्टीटेक का आयोजन भी किया गया है। 11 दिवसीय लखनऊ महोत्सव पांच दिसम्बर तक चलेगा। इस बार लखनऊ महोत्सव का थीम - विरासत एवं विकास, बदलता क्षितिज रखा गया है। महोत्सव पांच दिसम्बर तक चलेगा। जबकि राज्यपाला रामनाईक पांच दिसम्बर को समापन करेंगे।
    मंत्री की फिसली जबान
    लखनऊ महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर जंतु उद्यान मंत्री एसपी यादव की जुबान कई बार फिसली। मंत्री महोदय ने गायक अनूप जलोटा को अनूप जटोला तक कह डाला।

    पढ़ें- नोटबैन पर भाकियू नेता बोले- 'भाजपा को भी कांग्रेस जैसा सबक सिखाएगी जनता'

    पढ़ें- नोटबंदी से खर्च न चला तो प्रेमी को बॉय- बॉय कर वापस घर लौट गयी

    पढ़ें- कानपुर देहात में रेलवे ट्रैक में फिर गड़बड़ी, रोकी गई उद्योग नगरी एक्सप्रेस

    पढ़ें- तांत्रिक झाड़फूंक के बहाने करता रहा तीन लड़कियों से दुष्कर्म, गिरफ्तार

    पढ़ें- सुना है कभी पंचों का ऐसा फैसला, प्रेमियों के लिए बना वरदान

    पढ़ें- मेरठ में युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की पत्नी की अश्लील फोटो

    पढ़ें- समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर कॉमिक्स भी

    पढ़ें- बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की हत्या