Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, पंजाब के इस शहर में पाए गए हैं अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव केस

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2020 04:34 PM (IST)

    पंजाब में दीपावली के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। अब तक लुधियाना जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। सेहत विभाग की मानें तो दिसंबर में पंजाब में कोरोना संक्रमण पीक पर होगा।

    Hero Image
    पंजाब में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, लुधियाना। दीपावली के बाद पंजाब में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर पंजाब के आंकड़ों की माने तो कोरोना संक्रमितों के मामले में लुधियाना पंजाब में टाप पर चल रहा है। लुधियाना में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों के अनुसार लुधियाना में पिछले नौ महीनों में 22734 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जालंधर है। जहां कोरोना की चपेट में कुल 17880 लोग आए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के शहर पटियाला में भी कोरोना वायरस अब तक 14509 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।

    इसके अलावा पंजाब के अन्य शहरों की बात करें तो एसएएस नगर (मोहाली) के 15376 लोगाें को कोरोना संक्रमण हो चुका है, जबकि अमृतसर में 13006 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। गुरदासपुर में 7397 लोग, बठिंडा में 8291 लोग, होशियारपुर में 6925 लोग, फिरोजपुर में 4369 लोग, पठानकोट में 5064 लोग, संगरूर में 4210 लोग, कपूरथला में 4410 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

    फरीदकोट की बात करें तो यहां पर 3655 लोग, मुक्तसर में 3562 लोग, फाजिल्का में 3612 लोग, मोगा में 2617 लोग, रोपड़ में 2844 लोग, फतेहगढ़ साहिब में 2329 लोग, बरनाला में 2212 लोग, तरनतारन में 2057 लोग और एसबीएस नगर में 2151 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं मानसा में 2209 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों की माने तो दिसंबर में पंजाब के कई शहरों में कोरोना संक्रमण पीक पर होगा। इस दौरान कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी होगी। सेहत विभाग की ओर से आगामी खतरे को भांपते हुए अभी से ही लोगों में जागरूकता को लेकर जमीनी स्तर पर वर्किंग शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में दर्दनाक हादसा- अमृतसर के परिवार की खुशियों को लगा 'ग्रहण', दूल्हे की मां व भांजी की मौत

    Farmer Protests: दिल्ली आंदाेलन की आंच पहुंची लुधियाना, दुगरी में किसानों के समर्थन में धरने पर बैठेंगे सीनियर सिटीजन

    खन्ना के पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में लगी भीषण आग, धुआं निकलते देख दी फायर ब्रिगेड को सूचना

    Coronavirus News : लुधियाना में 50 साल से अधिक उम्र के लाेग हाे रहे काेराेना संक्रमित, जानें क्या है कारण

    ‘संजू’ गीत मामले में Punjabi Singer सिद्धू मूसेवाला को संगरूर अदालत ने जारी किया समन