खन्ना के पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में लगी भीषण आग, धुआं निकलते देख दी फायर ब्रिगेड को सूचना
खन्ना के नेशनल हाईवे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह आग लग गई। बैंक की पहली मंजिल में खिड़की से धुआं निकलते देख कर इसका पता चला। शनिवार से बैंक बन्द हैं। सोमवार को भी गुरुपर्व की छुट्टी है।

खन्ना, (लुधियाना) जेएनएन। खन्ना के नेशनल हाईवे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह आग लग गई। बैंक की पहली मंजिल में खिड़की से धुआं निकलते देखकर इसका पता चला। शनिवार से बैंक बन्द हैं। सोमवार को भी गुरुपर्व की छुट्टी है। आग बुझाने की मशक्कत मे फायर ब्रिगेड की टीम लगी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक की खन्ना के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब के पास शाखा है। सोमवार सुबह करीब सात बजे सैर कर रहे समाजसेवी वरिंदर पाल सिंह ने खिड़की में से धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले ऊपर खिड़की से बौछार की गई। बैंक के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बैंक खुलवाया गया है।
बैंक के अंदर जाकर देखा तो मैनेजर के केबिन में आग लगी हुई थी। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद फायर अफसर यशपाल राय की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक केबिन में रखी कई फाइलें और कागजात जलकर राख हो चुके थे। मौके पर एसएचओ सिटी 2 लाभ सिंह भी टीम के साथ पहुंचे। आग लगने का कोई कारण फिलहाल पता नही चला है। शुरुआती जांच में कारण शार्ट सर्किट ही लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।