Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खन्ना के पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में लगी भीषण आग, धुआं निकलते देख दी फायर ब्रिगेड को सूचना

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2020 08:58 AM (IST)

    खन्ना के नेशनल हाईवे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह आग लग गई। बैंक की पहली मंजिल में खिड़की से धुआं निकलते देख कर इसका पता चला। शनिवार से बैंक बन्द हैं। सोमवार को भी गुरुपर्व की छुट्टी है।

    Hero Image
    खन्ना के नेशनल हाइवे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह आग लग गई।

    खन्ना, (लुधियाना) जेएनएन। खन्ना के नेशनल हाईवे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह आग लग गई। बैंक की पहली मंजिल में खिड़की से धुआं निकलते देखकर इसका पता चला। शनिवार से बैंक बन्द हैं। सोमवार को भी गुरुपर्व की छुट्टी है। आग बुझाने की मशक्कत मे फायर ब्रिगेड की टीम लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक की खन्ना के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब के पास शाखा है। सोमवार सुबह करीब सात बजे सैर कर रहे समाजसेवी वरिंदर पाल सिंह ने खिड़की में से धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले ऊपर खिड़की से बौछार की गई। बैंक के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बैंक खुलवाया गया है।

    बैंक के अंदर जाकर देखा तो मैनेजर के केबिन में आग लगी हुई थी। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद फायर अफसर यशपाल राय की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक केबिन में रखी कई फाइलें और कागजात जलकर राख हो चुके थे। मौके पर एसएचओ सिटी 2 लाभ सिंह भी टीम के साथ पहुंचे। आग लगने का कोई कारण फिलहाल पता नही चला है। शुरुआती जांच में कारण शार्ट सर्किट ही लग रहा है।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें