Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल वाले कहते थे बेटा पैदा करो, बेटी हो गई तो जिंदगी बना दी जहन्‍नुम

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 06:16 PM (IST)

    इतनी जागरुकता के बाद भी बेटी के प्रति पढ़े-लिखे लोगों का नजरिया बदल नहीं रहा है। पंजाब के जीरकपुर में एक विवाहित युवती को बेटी पैदा करने पर ससुराल वालों ने मरने पर मजबूर कर दिया।

    जेएनएन, मोहाली। दहेज का दानव और बेटे की चाहत ने एक विवाहिता की जान ले ली। ससुराल वालों ने दो बेटियां पैदा होने पर उस पर इतना सितम ढाया कि उसने तेजाब पीकर जान दे दी। युवती के मायके वालाें का कहना है कि ससुराल वालों ने उसका जीवन नरक से भी बदतर कर दिया था। वे उसे बेटा पैदा करने को कहते थे। युवती की छह साल और चार साल की दो बेटियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरकपुर की ग्रीन-2 सोसायटी में विवाहिता ने तेजाब पीकर कर ली खुदकुशी

    घटना जिले के जीरकपुर के वीआइपी रोड स्थित सावित्री ग्रीन-2 सोसायटी की है। यहां रहनेवाली 30 वर्षीया रीमा ने सुसराल वालों के अत्याचार से परेशान होकर तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रीमा के पिता की शिकायत पर महिला के पति सहित चार ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पति काे गिरफ्तार कर लिया है।

    अपनी बेटियों के साथ रीमा।

    जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना के रक्कड़ कालाेनी की रीमा का विवाह कांगड़ा जिले के बिरडी के रजनीश राणा से हुआ था। रीमा के ससुराल वाले अब जीरकपुर में रह रहे हैं। रीमा के पिता कुलवंत सिंह के अनुसार, उन्होंने शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। इसके बाद ही ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए तंग करते रहे। इसके बाद उन्होंने फिर सुसराल वालों की मांग पूरी की,लेकिन उनका लालच खत्म नहीं हुआ।

    पढ़ें : शादी की जल्दी में पूर्व कैप्टन व महिला कैप्टन ने कर दी भूल, पड़ गए मुश्किल में

    कुलवंत सिंह हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में एसडीओ हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद लगा कि सब कुछ ठीक हो गया है। इसके बाद रीमा ने बेटी को जन्म दिया तो कहानी बिगड़ गई अौर सुसराल वालों ने उसे ताने देना अत्याचार करने शुरू कर दिए। उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। सास अौर जेठानी कहने लगे कि उन्हें तो बेटा चाहिए।

    पढ़ें : ज्याेतिषियों के उपाय, पत्नी को हमेशा रखें बाएं तो जीवन होगा मंगलमय

    रीमा सब कुछ सहती रही अौर उसे लगा कि सब कुछ समय के साथ ठीक हो जाएगा, लेकिन ससुराल वालों का रवैयाा नहीं बदला। इसके दो साल बाद रीमा ने दूसरी बेटी काे जन्म दिया तो उस पर ससुराल वालों का कहर ही टूट पड़ा। जब उनका जुल्म बढ़ा तो मामला पुलिस तक पहुंचा अौर जीरकपुर थाने में युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

    सास, ससुर और पति के साथ रीमा।

    कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले रीमा और उसका पति अपनी बेटियों के साथ अलग जीरकपुर के सावित्री ग्रीन-2 सोसायटी में रहने लगे। रीमा के ससुराल वाले जीरकपुर के यमुना इनक्लेब में रह रहे हैं। इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। उनकी एक ही रट थी कि उन्हें तो बस बेटा चाहिए। कुलवंत सिंह का आरोप है कि जेठ, जेठानी और सास दूसरे घर में भी आकर रीमा पर अत्याचार करते थे

    पढ़ें : महिला सरकारी वकील को प्यार में मिला धोखा तो उठाया घातक कदम

    इससे वह कदर टूट गई कि उसे अपनी छह साल और चार साल की बेटियों का भी ख्याल नहीं रहा अौर उसने तेजाब पी लिया। उसे तुरंत जीरकपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया अौर वहां से चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

    पढ़ें : सचखंड एक्सप्रेस में धमाका, पटाखों में लगी आग से हादसा

    घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रीमा के पिता के बयान पर उसके पति, जेठ, जेठानी आैर सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति रजनीश राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

    पढ़ें : कार रुकी तो महिला ने समझा रिश्तेदार ने भेजा है, यह गलती पड़ी महंगी

    जीरकपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी तरलोचन सिंह ने बताया कि पति रजनीश राणा, जेठ-जेठानी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। रजनीश राणा को डेराबस्सी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।