महिला सरकारी वकील को प्यार में मिला धोखा तो उठाया घातक कदम
अमृतसर में जिला अदालत की महिला सरकारी वकील को दूसरे सरकारी वकील से प्यार हो गया। प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देता रहा, लेकिन बाद में मुकर गया। इससे दुुखी युवती खुदकुशी कर ली।
जेएनएन, अमृतसर। यहां जिला कचहरी की महिला सहायक अटार्नी (सरकारी वकील) को एक वकील से प्यार हो गया। दोनों के बीच यह सिलसिला करीब डेढ़ साल चला। सरकारी वकील इस संबंध के प्रति बेहद गंभीर हो गई। इस दौरान प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देता रहा और दाेनों के बीच नजदीकी रिश्त बन गए। बाद में प्रेमी शादी करने से साफ मुकर गया। इस झटके को प्रेमिका सहन न कर सकी और जहर खाकर जान दे दी।
यहां जिला अदालत में सहयाक अटार्नी प्रदीप कौर ने सल्फास की गोलियां निगल लीं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान प्रदीप कौर ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में छेहरटा पुलिस ने बटाला की अदालत में सरकारी वकील यादविंदर सिंह उर्फ सोनी के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
पढ़ें : युवती को कुत्ते संग देख पड़ोसी खुद पर नहीं रख सका काबू और फिर ....
एसीपी जेपी सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छेहरटा की आफिसर कालोनी निवासी रविंदर सिंह की पत्नी सुरिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा गुरतेज सिंह पिछले कुछ सालों से आस्ट्रेलिया में रह रहा है। परिवार मूल रूप से खेतीबाड़ी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। बेटी प्रदीप कौर कचहरी में बतौर सरकारी वकील प्रैक्टिस कर रही थी।
पीड़ित परिवार ने छेहरटा पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले वेरका में रहने वाले वकील यादविंदर सिंह से प्रदीप कौर का प्रेम संबंध स्थापित हो गया। यादविंदर उसे शादी करने का झांसा देता रहा। बाद में प्रदीप कौर ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह इससे साफ मुकर गया।
पढ़ें : शादी की जल्दी में पूर्व कैप्टन व महिला कैप्टन ने कर दी भूल, पड़ गए मुश्किल में
इससे प्रदीप कौर बेहद परेशान हो गई। वह शाम को ऊपर वाले कमरे में चली गई और सल्फास की गोलियां निगल ली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रदीप कौर की मां की शिकायत पर वकील यादविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पढ़ें : ससुराल वाले कहते थे बेटा पैदा करो, बेटी हो गई तो जिंदगी बना दी जहन्नुम
परिवार को नाज था प्रदीप पर
मां सुरिंदर कौर गिल ने बताया कि प्रदीप पढ़ाई में काफी होशियार थी। परिवार काे उस पर नाज था। वकालत की पढ़ाई पास करने के बाद उसने पहली बार सरकारी वकील की परीक्षा दी और 19वां स्थान हासिल किया था। उसकी मौत से परिवार का बड़ा सहारा छिन गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।