Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की जल्‍दी में पूर्व कैप्‍टन व महिला कैप्‍टन ने कर दी भूल, पड़ गए मुश्किल में

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 09:51 PM (IST)

    सेना के पूर्व कैप्‍टन को एक महिला कैप्‍टन से प्‍यार हो गया। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन, उसने इसमें भूल कर दी व पहली पत्‍नी से तलाक को मंजूरी से पहले ही यह शादी कर ली।

    जेएनएन, रोहतक। सेना के एक पूर्व कैप्टन काे सेना की एक महिला कैप्टन से प्यार हो गया। इसके बाद उसने प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी से तलाक की अर्जी दे दी। दोनों का तलाक मंजूर भी हो गया, लेकिन प्रेमिका से शादी की जल्दबाजी में पूर्व कैप्टन ने गलती कर दी। अब, यह गलती उसे भारी पड़ रही है। उसने अदालत से तलाक की मंजूरी मिलने से पहले ही प्रेमिका से शादी रचा ली। अब पत्नी से उसके खिलाफ केस कर दिया है। इसमें उसने पूर्व कैप्टन की नई पत्नी और पिता को भी आरोपी बनाया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व आर्मी कैप्टन ने सेना की महिला कैप्टन से बिना तलाक लिये किया प्रेमविवाह, हुआ केस

    दरअसल, जिले के बसाना गांव की रहने वाली एक महिला ने सेना कैप्टन के पद से वीआरएस ले चुके अपने पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए कि सेना की एक महिला कैप्टन से प्रेमविवाह रचा लिया है। महिला का आरोप है कि पति ने उसे काफी समय तक मानसिक रूप से परेशान भी किया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूर्व कैप्टन और उससे शादी रचानेवाली महिला कैप्टन व पूर्व कैप्टन के पुलिसकर्मी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

    पढ़ें : महिला ने देह व्यापार का धंधा नहीं छोड़ा तो फिर जेठ ने उठाया खौफनाक कदम

    बसाना निवासी परमीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी प्रेमनगर निवासी नवीन के साथ 7 मार्च 2010 को हुई थी। नवीन आर्मी में कैप्टन था। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही नवीन ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और 2010 के अाखिर में उसने कोर्ट में यह कहकर तलाक का केस डाल दिया कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। इसके बाद सितंबर 2011 में उन दोनों का तलाक हो गया। परमीला तलाक के केस को लेकर हाईकोर्ट चली गई। यहां पर मामला अभी चल रहा है।

    पढ़ें : घर में माता का जागरण कराने आता था युवक, परिवार को कर दिया शर्मसार

    परमीला का कहना है कि बाद में उससे शादी करने के कुछ दिन बाद ही नवीन ने सेना में ही कैप्टन पद पर तैनात निधि नामक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। उस समय नवीन और उसके तलाक को निचली अदालत से भी मंजूरी नहीं मिली थी। परमीला ने बताया कि नवीन ने 2013 में सेना की सेवा से वीआरएस ले लिया था।

    पढ़ें : एक सपने की मौत, हालात से हार गई गरीब की बेटी

    परमीला के अनुसार जब उसे नवीन द्वारा बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के बारे में पता चला तो एसपी को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद अब पूर्व कैप्टन नवीन, उसके रिटायर्ड पुलिसकर्मी पिता अजीत और सेना में कैप्टन निधि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    पत्नी को बैंक एकाउंट से मिली जानकारी

    परमीला ने बताया कि उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड है। जब उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया तो उसने पति के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। इसके बाद एक बैंक में उसे निधि और नवीन का ज्वाइंट एकाउंट होने की जानकारी मिली। इसमें दोनों ने खुद को पति-पत्नी दर्शाया हुआ है। इससे एकदम साफ हो गया कि नवीन ने निधि से तलाक से पहले ही शादी कर ली थी।

    खर्चे का केस डाला तो कैप्टन ने बताया बेरोजगार

    परमीला ने बताया कि उसने पति नवीन पर जब कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए केस डाला तो उसने कोर्ट को खुद को बेराजगार बताया। उसने कहा था कि वह सेना में कैप्टन था, लेकिन अब वीआरएस ले चुका है। इसलिए वह उसे खर्चा नहीं दे सकता है। अभी उसके पास कोई काम भी नहीं है। परमीला का कहना है कि नवीन एक निजी कंपनी में एक लाख रुपये महीना की सेलरी पर नौकरी कर रहा है।

    पढ़ें : पहले पत्नी गई न्यूजीलैंड और फिर पति पहुंचा तो...

    -------

    '' फिलहाल परमीला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभी पूर्व कैप्टन व उसकी पत्नी के बयान नहीं हुए है। केस की जांच में शामिल करने के उन्हें बुलाया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
    - एएसआइ बिमला, जांच अधिकारी।

    पढें : एनअारआइ महिला को बुजुर्ग से फेसबुक पर हुआ प्यार, साथ रहने लगे तो बिगड़ी कहानी