कार रुकी तो महिला ने समझा रिश्तेदार ने भेजा है, यह गलती पड़ी महंगी
अमृतसर के एक गांव में रिश्तेदार के घर जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने कार में लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके साथ उसकी ननद भी थी।
जेएनएन, अमृतसर। अपनी ननद के साथ रिश्तेदार के घर जा रही एक महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। कार में आए युवकों ने उन्हें झांसा दिया कि वे उनके रिश्तेदार के घ्ार से लेने आए हैं। दोनों कार में बैठ गईं तो थोड़ी दूर जाकर ननद को तो उन्होेंने कार से उतार दिया और भाभी को सूनसान जगह पर ले जकार हवस का शिकार बना डाला।
इसके बाद महिला और ननद किसी तरह घर पहुंचीं और पुलिस काे शिकायत दी। मामले की जांच कर रही एएसआइ हरजीत कौर ने बताया कि महिला की डॉक्टरी रिपोर्ट मे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। दो आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के हरप्रीत व जश्न के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी की अभी पहचान नहीं हुई है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पढ़ें : शादी की जल्दी में पूर्व कैप्टन व महिला कैप्टन ने कर दी भूल, पड़ गए मुश्किल में
पुलिस के मुताबिक, तरनतारन के हरिके मोड़ के पास रहने वाली ननद भाभी चब्बा गांव में रिश्तेदार के घर गई रही थी। वह शाम के पांच बजे गांव के बाहर पहुंची थीं तो उन्होंने रिश्तेदार अमरजीत सिंह को फोन करके कहा कि अंधेरा हो रहा है और वह किसी की कार गांव के बाहर भेज दे। ताकि वह घर समय पर पहुंच सके।
पढ़ें : महिला ने देह व्यापार का धंधा नहीं छोड़ा तो फिर जेठ ने उठाया खौफनाक कदम
इसके बाद दोनों महिलाएं चब्बा गांव के बाहर रिश्तेदार की कार का इंतजार करने लगी। उनके साथ ननद का बच्चा भी था। करीब 15 मिनट बाद दोनों के पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठे लोगों कार का पिछला दरवाजा खोल दिया। दोनों ने समझा कि कार उनके रिश्तेदार ने भेजी है। वे कार मे सवार हो गईं। इसके बाद कार चल पड़ी।
कार में चालक सहित तीन युवक सवार थे। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने कार चालक से कार रोकने को कहा। लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इस बीच ननद ने कहा कि अगर उन्होंने कार नहीं रोकी तो वह शोर मचा देगी और पुलिस को फोन कर देगी। इतने में चालक ने कार रोक दी। ननद ने दरवाजा खोला और अपनी बच्ची को लेकर कार से नीचे उतर गई। अभी भाभी कार से उतरने ही लगी थी कि चालक ने कार भगा ली।
पढ़ें : घर में माता का जागरण कराने आता था युवक, परिवार को कर दिया शर्मसार
आरोपी महिला को चार-पांच किलोमीटर दूर खेतों में एक सुनसान इलाके मे ले गए। वहां तीनों युवकों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। देर रात एक बाइक को आता देख आरोपी कार में बैठकर फरार होने लगे। लेकिन कार मिट्टी मे फंस गई। दूसरी तरफ पीडि़ता सहायता के लिए चिल्ला रही थी। बाइक सवार पीडि़ता के पास पहुंच तो आरोपी कार छोड़कर भाग हो गए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार नंबर के आधार पर आरोपियो की शिनाख्त की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।