सचखंड एक्सप्रेस में धमाका, पटाखों में लगी आग से हादसा
अमृतसर से हुजूर साहिब जा रही सचखंड एक्सप्रेस में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के पास धमाका हो गया। धमाका ट्रेन के इंजन के पीछे वाली जनरल बोगी में एक थैले में रखे पटाखाें में हुआ।
जेएनएन, अंबाला। यहां अंबाला छावनी स्टेशन के पास सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धमाका हो जाने से हड़कंप मच गया। धमाका इंजन के पीछे वाले जनरल कोच में हुआ। इससे कोच और ट्रेन में अफरातफरी मच गई। धमाका जाली पर ऊपर रखे एक बैग में रखे गए पटाखों में हुआ था। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। ट्रेन अमृतसर से हुजूर साहिब जा रही थी। इस घटना एक यात्री झुलस गया और अफरातफरी के कारण कई घायल हो गए।
आज दोपहर बाद अमृतसर से हुजूर साहिब जा रही सचखंड एक्सप्रेस अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड के पास पहुंची तो इंजन के पीछे वाले जनरल बोगी में अचानक धमाका हुआ। बोगी में सामान रखने वाली जाती में रखे एक बैग में पटाखे फटने लगे। इससे बाद पूरे कोच में अफरा तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन की चेन खींची तो ट्रेन रुक गई।
पढ़ें : रेल सेवा पर भी कोहरे का असर, पंजाब में 12 डीएमयू ट्रेनें रद
इसी दाैरान एक यात्री ने बैग ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना में एक यात्री झुलस गया और एक महिला डर से बेहोश हो गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री बोगी के बाहर भागे और इससे अफरातफरी मच गई। इस वजह से कई लोग घायल हो गए।
पढ़ें : ससुराल वाले कहते थे बेटा पैदा करो, बेटी हो गई तो जिंदगी बना दी जहन्नुम
घायलों को लेने एंबुलेंस नहीं पहुंची तो आरपीएफ के जवानों ने घायलों को आटो से अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद ट्रेन को अंबाला छावनी स्टेशन पर ले जाया गया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई और इस कारण ट्रेन डेढ़ घंटे तक रुकी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।