शिवसेना को आतंकी समूह घोषित करे पाकिस्तान सरकार: पीपीपी
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने नेशनल असेंबली से शिवसेना को में एक आतंकी समूह घोषित करने की मांग की है। पार्टी ने इस बाबत एक ज्ञापन भी नेशनल असेंबली में दिया है। पार्टी का कहना है कि शिवसेना भारत में पाक विरोधी हरकतों में लिप्त है,
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने नेशनल असेंबली से शिवसेना को में एक आतंकी समूह घोषित करने की मांग की है। पार्टी ने इस बाबत एक ज्ञापन भी नेशनल असेंबली में दिया है। पार्टी का कहना है कि शिवसेना भारत में पाक विरोधी हरकतों में लिप्त है, जिसके चलते उसे आतंकी समूह करार दिया जाना चाहिए। पीपीपी के पांच सदस्यों ने नेशनल असेंबली में गुरुवार को यह रिजोल्यूशन दिया है। मौजूदा समय में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजरी भुट्टो के साहबजादे बिलावल जरदारी भुट्टो इस पार्टी के पेट्रोन इन चीफ हैं।
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक पार्टी प्रवक्ता और सिनेटर फरहातुल्लाह खान बाबर ने कहा है कि वह इस पूरे मुद्दे को सदन में भी उठाएंगे। पीपीपी ने शिवसेना द्वारा की गई हरकतों की जमकर निंदा भी की है। पार्टी ने पाकिस्तान सरकार से भी अपील की है कि वह इस मुद्दे पर भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर इसकी निंदा करे। पीपीपी ने कहा कि वह लगातार पाकिस्तान राजनयिकों और मंत्रियों के खिलाफ हो रही बदसलूकी की कड़ी निंदा करती है। इसके अलावा पार्टी ने मांग की है कि सरकार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए और शिवेसना को आतंकी समूह घोषित करे।
पाकिस्तानी अखबार ने शिवसेना को बताया 'बेलगाम दानव'
सरकार में रहेंगे भी और आलोचना भी करेंगे: शिवसेना
गौरतलब है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों बीसीसीआई मुख्यालय में जाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के बीच होने वाली बैठक से पहले जमकर नारेबाजी की थी और इस बातचीत को रद करने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद यह बातचीत रद कर दी गई थी। इस दौरान उन्होंने 'शहरयार खान वापस जाओ' के नारे भी लगाए थे। इस घटना के तीन दिन बाद पाकिस्तान नेशनल असेंबली में यह रिजोल्यूशन दिया गया है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह बातचीत दिसंबर में दोनों देशों के बीच होने वाली क्रिकेट सीरिज को लेकर होनी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।