सरकार में रहेंगे, आलोचना भी करेंगेः शिव सेना
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना ने सत्ता से अलग होने की अफवाहों को विराम लगा दिया है। उसने साफ शब्दों में कहा है कि शिवसेना सरकार में तो रहेगी, लेकिन भाजपा की आलोचना करने से बाज भी नहीं आएगी।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना ने सत्ता से अलग होने की अफवाहों को विराम लगा दिया है। उसने साफ शब्दों में कहा है कि शिवसेना सरकार में तो रहेगी, लेकिन भाजपा की आलोचना करने से बाज भी नहीं आएगी। गुरुवार को पार्टी की परंपरागत दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण और महंगाई को लेकर भाजपा पर तंज कसा। खुद को शेर और बाकी को मेमना बताया। पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार पर तेज हमले किए।
पढ़ेंःशिवसेना को जेटली ने दिया सख्त संदेश, बोले- 'विरोध करो, बवाल नहीं'
तल्ख तेवर
रैली में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव का कहना था कि हम सरकार में भाजपा के साथ बने रहेंगे, लेकिन जो बातें पसंद नहीं आएंगी, उनकी आलोचना भी करते रहेंगे। उनका कहना था कि हम जानते हैं कि सत्ता में कितने दिन रहना है। संभवत: यह शिवसेना की पहली ऐसी रैली रही, जिसमें उद्धव ने विरोधी दलों से ज्यादा प्रहार सहयोगी भाजपा पर किए। आधा दर्जन से अधिक मुद्दों के बहाने उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार तक को घेरने की कोशिश की।
पढ़ेंःपाकिस्तानी अखबार ने शिवसेना को बताया 'बेलगाम दानव'
राम मंदिर पर घेरा
दशहरे पर रावण दहन को भी उद्धव ने भाजपा पर निशाना साधने का बहाना बना डाला। भाजपा को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद ये लोग रावण के मारे जाने को भी गलत सिद्ध करते हुए यह कहते नजर आ सकते हैं कि यह तो राम की गुंडागर्दी थी। मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए बोले, 'यहां लोग नारा लगाते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हिम्मत है तो जैसे राम ने लंका में घुसकर रावण को मारा था, तुम भी पाकिस्तान में घुसकर उसे मारकर दिखाओ।'
पढ़ेंःमलाला का स्वागत करने के लिए शिवसेना तैयार
महंगाई पर दी चुनौती
भाजपा को चुनौती देने का सिलसिला उद्धव ने यहीं नहीं रोका। उन्होंने गोहत्या और महंगाई को जोड़ते हुए कहा, 'आजकल गाय पर चर्चा हो रही है। हिम्मत है तो महंगाई पर चर्चा करो। पहले दाल को संरक्षण दो, फिर पाकिस्तानियों को संरक्षण देना। गोहत्या की बात करते हो तो देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो। समान नागरिक संहिता लागू करो। मैं आपका साथ देने को तैयार हूं।'
तो सुनो गुलाम अली का गजल
भाजपा पर हमलावर उद्धव ने कहा कि गुलाम अली से इतना प्यार है तो 26 जनवरी और 15 अगस्त को बजाए जाने वाले लता मंगेशकर का गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों..' को तोड़कर फेंक दो और गुलाम अली का गजल सुनो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।